Redmi 13 5G है Oppo A3x का बाप 5030 mah बैटरी के साथ Snapdragon प्रोसेसर
0Happy Singh PalAugust 04, 2024
रेडमी का नया मोबाइल Redmi 13 5G भारत में लॉन्च हो चुका है जिसमें आप लोगों को स्नैपड्रेगन का प्रोसेसर और 5000 माह की बड़ी बैटरी 33 वाट का फास्ट चार्जर के साथ और भी बहुत फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं चलिए लिए बात करते हैं उन फीचर्स के बारे में -
Highlights
Redmi 13 5G में आप लोगों को 108MP Camera मिलेगा।
इस फोन में आप लोगों को Snapdragon processor देखने को मिलेगी।
इस में आप लोगों को 36 month lag free मिलेगा।
Redmi 13 5G के specification and feature
Camera (कैमरा)
108MP Primary Camera & 2MP Secondary Camera
13MP Selfie Camera
Redmi 13 5G में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है साथ ही में इस मोबाइल में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी है अगर आप इसके रियर कैमरा से वीडियो रिकॉर्ड करते हैं तो आप 1080p 30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे साथ ही सेल्फी लेने के लिए इस मोबाइल में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिससे आप 1080p 30fps पर वीडियो भी रिकॉर्ड कर पाओगे।
Redmi 13 में 6.79 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जो की 120 हार्ट रिफ्रेश रेट पर काम करता है ब्राइटनेस की बात करें तो इस मोबाइल में आप लोगों को 550 nits peak brightness मिलेगा और प्रोटेक्शन इस मोबाइल में कॉर्निंग गोरिल्ला गिलास 3 का दिया गया है।
Processer (प्रोसेसर)
Qualcomm Snapdragon 4 Gen2
Android 14
Redmi के इस मोबाइल में आप लोगों को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जैन 2 का प्रोसेसर मिलता है जो की एक ऐवरेज प्रोसेसर है और साथ ही एंड्रॉयड की बात करें तो इस डिवाइस में एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है जिसमें आप लोगों को 2 साल के मेजर अपडेट के साथ 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगा।
Color (कलर)
Black Diamond
Hawaiion Blue
Orchid Pink
Redmi की इस डिवाइस में आप लोगों को तीन कलर देखने को मिलेंगे पहला है ब्लैक डायमंड दूसरा है हवाओं ब्लू और तीसरा है आर्किड पिंक।
Battery (बैटरी)
5030 Mah
33 Watt Fast Charging
Redmi 13 5G में आप लोगों को 5030 माह की बैटरी देखने को मिलेगी जिसको चार्ज करने के लिए 33 वाट का चार्ज दिया गया है जो कि इस बैटरी को 30 मिनट के अंदर 50% तक चार्ज कर देता है।
Storage (स्टोरेज)
6 GB + 128 Storage
8 GB + 128 Storage
Redmi 13 5G में आप लोगों को दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे पहले वेरिएंट है 6GB रैम 128GB स्टोरेज जिसकी कीमत 13,999 रुपए है वही दूसरा वेरिएंट है 8GB रैम और 128GB स्टोरेज जिसकी कीमत 15,499 रुपए है साथी में आप लोगों को इसका 6GB वेरिएंट में 6GB वर्चुअल रैम देखने को मिलेगी और 8GB रैम वाले में 8GB वर्चुअल रैम देखने को मिलेगी इसकी सेल 12 जुलाई से फ्लिपकार्ट अमेजॉन और रेडमी के ऑफिशल स्टोर पर स्टार्ट हो गई है अगर आप लोग इस फोन को Emi पर लेना चाहते हैं तो एसबीआई के क्रेडिट कार्ड पर 6month Non Cost Emi पर भी ले सकते है।
Others (अन्य)
IP53
Face Unlock
3.5mm jack
Side fingerprint sensor
Expendable memory
Redmi 13 5G में आप लोगों को Ip53 वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट देखने को मिलेगा साथी में इस मोबाइल में 3.5mm का ऑडियो जैक भी मिलेगा वही बात करें इस मोबाइल के लॉक सिस्टम की तो आप लोगों को इसमें फेस अनलॉक का फीचर देखने को मिलेगा साथी में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर का भी ऑप्शन मिलेगा बाकी आप लोग इस मोबाइल में मेमोरी कार्ड भी एक्सपेंड कर सकते हैं और साथ ही कंपनी ने इस मोबाइल में 36 month lag free होने का भी दावा किया है।