Lava Blaze X: कर्व्ड डिस्प्ले, 64MP कैमरा, 5000 बैटरी, अभी खरीदे

Lava ने अपना नया मोबाइल Lava Blaze X भारत में लॉन्च कर दिया है जिसमें आप लोगों को मीडियाटेक का प्रोसेसर 5000 माह की बड़ी बैटरी के साथ प्रीमियम डिजाइन और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा -

Lava Blaze X


Highlights

  • Lava blaze x में मीडियाटेक प्रोसेसर मिलेगा। 
  • Lava के इस डिवाइस में कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिलेगा।
  • इस फोन में 5G का सपोर्ट मिलेगा।

Lava Blaze X के specification and feature


Camera (कैमरा)

  • 64MP+2MP Rear Camera 
  • 16MP Selfie Camera
Blaze x में आप लोगों को 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा देखने को मिलेगा जिससे आप लोग अगर वीडियो बनाते हो तो 1080p 30fps पर बना सकोगे साथ ही में फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिससे आप वीडियो बनाते हो तो 720p 30fps पर बना सकोगे।


Display (डिस्प्ले)

  • 6.67 Inch  Curved Amoled Display  
  • 120 HZ Refresh Rate
  • 800 nits peak brightness
Lava Blaze X में 6.67 इंच फुल एचडी कर्व्ड अमोलेड डिस्पले देखने को मिलेगा जो की 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है साथ ही इसमें आप लोगों को 800 नाइट्स पीक ब्राइटनेस देखने को मिलेगा अगर आप लोग इस मोबाइल को भीगे हाथों से भी चलाओगे तो यह मोबाइल चलेगा क्योंकि इसमें पंच होल डिस्पले लगी हुई है।

Processer (प्रोसेसर)

  • Mediatak Dimansity 6300
  • Android 14 
इस फोन में आप लोगों को मीडियाटेक डेनिमसिटी 6300 का प्रोसेसर दिया गया है जो की एक एवरेज प्रोसेसर है वही बात करें एंड्राइड की तो इस मोबाइल में आप लोगों को एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट देखने को मिलेगा जिसमें आप लोगों को 1 साल का मेजर अपडेट और 2 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।

Color (कलर)

  • Titanium Grey
  • Starlight Purple
Blaze x में आप लोगों को दो कलर देखने को मिलेगा पहले है टाइटेनियम ग्रे और दूसरा है स्टार लाइट पर्पल।

Battery (बैटरी)

  • 5000 Mah
  • 33 Watt Fast Charging 
इस मोबाइल में आप लोगों को 5000 माह की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जिसको चार्ज करने के लिए 33 वाट का चार्ज दिया गया है जो की एक फास्ट चार्जर है बात करें इस मोबाइल की बैटरी की तो अगर आप लोग heavy usage करोगे तो एक दिन तक बड़े आराम से चल जाएगी वहीं अगर आप लोग Normal usage करोगे तो डेढ़ दिन भी निकाल देगी अगर आप लोग इसको 0% से 100% चार्ज कर लेते हो तो 49 घंटे तक आप इस मोबाइल पर बात कर पाओगे और अगर बात ना करके वीडियो देखोगे तो 10 घंटे तक वीडियो देख पाओगे।

Storage (स्टोरेज)

  • 4 GB + 128 Storage
  • 6 GB + 128 Storage
  • 8 GB + 128 Storage
Lava Blaze X में आप लोगों को तीन वेरिएंट देखने को मिलेंगे पहले है 4GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज जिसकी कीमत 16,999 रुपए है इसमें आप लोगों को 4GB की वर्चुअल रैम भी मिलेगी और दूसरा है 6GB रैम और 128GB स्टोरेज जिसकी कीमत 17,999 रुपए है इसमें आप लोगों को 6GB की वर्चुअल रैम मिलेगी और तीसरा है 8GB रैम और 128GB स्टोरेज जिसकी कीमत 18,999 रुपए है इसमें आप लोगों को 8GB की वर्चुअल रैम मिलेगी यह मोबाइल आप लोगों को लावा के ऑफिशल स्टोर या अमेजॉन, फ्लिपकार्ट पर देखने को मिल जाएगा अगर आप लोग इन तीनों में से कोई भी फोन लेते हो तो आप लोगों को 1000 रुपए का सभी बैंकों के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर डिस्काउंट मिलेगा।

Others (अन्य) 

  • Face Unlock
  • In-display Fingerprint
  • 3.5mm Jack with Type C
  • Antutu Score 426890
Lava Blaze X में आप लोगों को फेस अनलॉक के साथ में डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा साथ ही इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक हटाकर Type C से 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है जो कि आप लोगों को बॉक्स के अंदर ही मिलेगा अगर बात करें इस मोबाइल के अंतूतू स्कोर की तो 4,26,890 का इस मोबाइल का अंतूतू स्कोर है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.