दोस्तों रेडमी को धूल चटाने के लिए poco ने अपना नया मोबाइल Poco M6 Plus भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी सेल 5 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर स्टार्ट हो जाएगी इस मोबाइल में बहुत ही धांसू धांसू फीचर देखने को मिलने वाले हैं अब कौन-कौन से फीचर है poco M6 plus 5G में चलिए जानते हैं-
Highlights
- Poco M6 plus में आप लोगों को 108MP कैमरा मिलेगा।
- इस फोन में आप लोगों को 5030Mah बैटरी देखने को मिलेगी
- M6 plus 5G में आप लोगों को Gorilla Glass protection मिलेगा।
Poco M6 plus 5G के specification and feature
Camera (कैमरा)
- 108MP Primary Camera & 2MP Secondary Camera
- 13MP Selfie Camera
पोको M6 प्लस में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है साथ ही में इस मोबाइल में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी है अगर आप इसके रियर कैमरा से वीडियो रिकॉर्ड करते हैं तो 1080p 30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे साथ ही सेल्फी लेने के लिए इस मोबाइल में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिससे आप 1080p 30fps पर वीडियो भी रिकॉर्ड कर पाओगे।
Read More:- Oppo A3x 5G जाने कीमतें
Display (डिस्प्ले)
- 6.79 Inch FHD+ display
- 120 HZ Refresh Rate
- 240HZ Touch Sampling Rate
M6 प्लस में 6.79 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जो की 120 हार्ट रिफ्रेश रेट पर काम करता है साथी में इस मोबाइल में 240 हार्ट का टच सैंपलिंग रेट भी दिया गया है और ब्राइटनेस की बात करें तो इस मोबाइल में आप लोगों को 550 nits peak brightness मिलेगा और प्रोटेक्शन इस मोबाइल में कॉर्निंग गोरिल्ला गिलास का दिया गया है।
Processer (प्रोसेसर)
- Qualcomm Snapdragon 4 Gen2
- Android 14
पोको के इस मोबाइल में आप लोगों को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जैन 2 का प्रोसेसर मिलता है जो की एक अच्छा प्रोसेसर है और साथ ही एंड्रॉयड की बात करें तो एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है जिसमें आप लोगों को 2 साल के मेजर अपडेट भी मिलेंगे।
Color (कलर)
- Graphite Black
- Misty Lavender
- Ice Silver
पोको की इस डिवाइस में आप लोगों को तीन कलर देखने को मिलेंगे पहला है ग्रेफाइट ब्लैक दूसरा है मिस्टी लैवेंडर और तीसरा है आईस सिल्वर।
Battery (बैटरी)
- 5030 Mah
- 33 Watt Fast Charging
पोको M6 प्लस 5G में आप लोगों को 5030 माह की बैटरी देखने को मिलेगी इसको चार्ज करने के लिए 33 वाट का चार्ज दिया गया है जो की एक ठीक-ठाक चार्ज है।
Storage (स्टोरेज)
- 6 GB + 128 Storage
- 8 GB + 128 Storage
Poco M6 Plus 5G में आप लोगों को दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे पहले वेरिएंट है 6GB रैम 128GB स्टोरेज जिसकी कीमत 13,499 रुपए है वही दूसरा वेरिएंट है 8GB रैम और 128GB स्टोरेज जिसकी कीमत 14,999 रुपए है साथी में आप लोगों को इसमें 6GB की वर्चुअल रैम भी देखने को मिलेगी अगर आप लोग इस फोन को खरीदने के लिए इंटरेस्टेड है तो 5 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर सेल स्टार्ट हो जाएगी अगर आप लोग अभी इस मोबाइल को खरीदते हो तो आप लोगों को ₹1000 का मल्टीपल कार्ड डिस्काउंट भी मिलेगा और अगर इस फोन को आप लोग Emi पर खरीदते हो तो 3 महीने की नॉन कास्ट emi एचडीएफसी के क्रेडिट कार्ड पर मिलेगी।