OnePlus Nord 4 लॉन्च हुआ 5500Mah की बडी बैटरी और 50MP कैमरा के साथ जाने कीमतें

अगर मैं कहूं कि OnePlus ने अपना अभी तक का सबसे बेस्ट फोन लॉन्च कर दिया है तो शायद आप लोग न माने लेकिन यह सच है OnePlus Nord 4 वनप्लस का सबसे बेस्ट फोन आज तक का इस फोन में आप लोगों को बड़ी बैटरी, अच्छा कैमरा, एमोलेड डिस्प्ले और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा चलिए इस फोन के हाइलाइट्स के बारे में बताता हूं -

OnePlus Nord 4


Highlights:-

  • इस मोबाइल में 5500Mah की बैटरी दी गई है।
  • Oneplus nord 4 में 50MP का sony कैमरा है।
  • Oneplus के इस मोबाइल में Snapdragon का प्रोसेसर लगा हुआ है।
  • यह फोन के तीन कलर है और तीन वेरिएंट है।
  • 2 अगस्त से अमेजॉन पर इसकी सेल स्टार्ट हो जाएगी।

Oneplus nord 4 के specification and feature


Camera (कैमरा)

  • 50MP Main Camera & 8MP Secondary Camera 
  • 16MP selfie Camera 
Oneplus nord 4 में आप लोगों को 50 मेगापिक्सल का व्हाइट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइट कैमरा देखने को मिलेगा जिससे आपकी फोटो आएंगी साथ ही आप इसी कैमरे से 4K 60fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे और आप लोगों को 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी लेने के लिए दिया जाएगा जिससे आप 1080p की वीडियो भी रिकॉर्ड कर पाएंगे।

Display (डिस्प्ले)

  • 6.74 Inch Amoled डिस्प्ले 
  • 120HZ Refresh rate 
इस मोबाइल में आप लोगों को 6.67 इंच का  Fluid Amoled डिस्प्ले देखने को मिलेगा जोकि 120Hz के रिफ्रेश रेट पर काम करता है और इसी के साथ 2150 nits peak brightness मिलेगी।

Processer (प्रोसेसर)

  • Snapdragon 7+ gen3
  • 4 nanometer 
बात करें इस फोन के प्रोसेसर की तो इसमें Snapdragon 7+ gen 3 का प्रोसेसर लगा हुआ है जोकि एक अच्छा प्रोसेसर माना जाता है। 

Battery (बैटरी)

  • 5500 Mah
  • 100 Watt Fast Charging
Oneplus nord 4 के इस फोन में आप लोगों को 5500mah की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जो कि 1.5 दिन तक बड़े आराम से चलेगी और इसको चार्ज करने के लिए 100 वाट का फास्ट चार्जिंग दिया गया है जो की 0% से 100% 28 मिनट में चार्ज कर देता है।

Color (कलर)
  • Mercurial Silver
  • Obsidian Midnight
  • Oasis Green
वनप्लस के इस मोबाइल के तीन कलर आते हैं पहला कलर Mercurial Silver दूसरा कलर Obsidian Midnight तीसरा कलर Oasis Green

Storage (स्टोरेज)

  • 8 GB + 128 Storage
  • 8 GB + 256 Storage
  • 12 GB + 256 Storage 
वनप्लस वालों ने इस मोबाइल के तीन वेरिएंट लॉन्च करें हैं पहले वेरिएंट 8GB रैम 128gb स्टोरेज जिसकी कीमत₹29,999 है दूसरा वेरिएंट 8GB रैम 256gb स्टोरेज है जिसकी कीमत ₹32999 है और तीसरा वेरिएंट 12GB रैम 256gb स्टोरेज जिसकी कीमत ₹35999 है। जिसमें आप लोगों को upto ₹3000 का कार्ड डिस्काउंट मिलेगा और अगर आप कोई मोबाइल एक्सचेंज करते हो तो आप लोगों को ₹2000 का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा। 

Others (अन्य)

  • IP65
  • Android 14 
  • Display fingerprint 
अन्य फीचर्स की बात करें तो Oneplus nord 4 में ip65 दिया गया है जिससे आपका फोन वाटरप्रूफ और दस्त प्रूफ रहेगा साथी में इस मोबाइल में Android 14 का भी सपोर्ट दिया गया है जिसमें आप लोगों को 4 साल के मेजर अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे बाकी इस फोन में फिंगरप्रिंट भी आप लोगों को इन डिस्पले मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.