Highlights
- Moto edge 50 ultra में 50MP+50MP +64MP Camera हैं।
- इस फोन में आप लोगों को AI Future भी मिलेगा।
- Moto edge 50 ultra में कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 2800 nits peak brightness भी दिया गया है।
Moto edge 50 Ultra के specification and feature
Camera (कैमरा)
- 50MP+50MP+64MP Rear Camera
- 50MP Selfie Camera
मोटरोला एज 50 अल्ट्रा में आप लोगों को 50 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा साथी 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है अगर आप इस रियर कैमरे से वीडियो बनाओगे तो आप 4K 30fps पर और 1080p 60fps पर बना सकोगे साथ ही सेल्फी लेने के लिए इस मोबाइल में आप लोगों को 50 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा दिया गया है और अगर आप सेल्फी कैमरा से वीडियो रिकॉर्ड करोगे तो 4K 30fps पर और 1080p 60fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर पाओगे।
Read More:- Redmi 13 5G जाने कीमतें
Display (डिस्प्ले)
- 6.7 Inch OLED Curved Display
- 144 HZ Refresh Rate
- Gorilla Glass Protection
मोटो एज में 6.7 इंच ओल्ड कर्व डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो की 144 सर्च रिफ्रेश रेट पर काम करता है साथी में इस मोबाइल में 2500 नाइट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है और बात करें प्रोटेक्शन की तो इस मोबाइल में गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी मिलता है इसी के साथ या डिस्प्ले भीगी हाथों के साथ भी चलाई जा सकती है क्योंकि इसमें पंच होल डिस्पले लगी हुई है।
Processer (प्रोसेसर)
- Qualcomm Snapdragon 8s Gen3
- Android 14
मोटरोला के इस मोबाइल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एस जेन 3 का प्रोसेसर मिलता है जो कि एंड्रायड 14 को सपोर्ट करता है इसी के साथ अगर आप इस मोबाइल में Bgmi खेलते हो तो आप लोग 60fps पर खेल पाओगे।
Color (कलर)
- Forest Grey
- Nordic Wood
- Peach Fuzz
Moto edge 50 ultra की इस डिवाइस में आप लोगों को तीन कलर देखने को मिलेंगे पहला है फॉरेस्ट ग्रे दूसरा है नॉर्डिक वुड और तीसरा है पीच फ्यूज।
Battery (बैटरी)
- 4500 Mah
- 125 Watt Fast Charging
- 50 Watt Wireless Charging
- 10 Watt Reverse Charging
मोटरोला एज 50 अल्ट्रा में आप लोगों को 4500 माह की बैटरी देखने को मिलेगी जिसको चार्ज करने के लिए 125 वाट का फास्ट चार्ज दिया गया है साथी में इस मोबाइल को आप 50 वॉट वायरलेस चार्जर से भी चार्ज कर सकते हैं और इस मोबाइल में आप लोगों को 10 वाट का रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी दिया गया है।
Storage (स्टोरेज)
- 12 GB + 512 Storage
मोटा एज 50 अल्ट्रा में आप लोगों को केवल एक ही वेरिएंट देखने को मिलेगा जो की 12gb रैम और 512 जीबी स्टोरेज है जिसकी कीमत₹54,999 है वहीं अगर आप लोग इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो आप लोगों को ₹5000 का डिस्काउंट भी मिल जाएगा लेकिन केवल एचडीएफसी के क्रेडिट कार्ड पर अगर आप लोग इस फोन को Emi पर खरीदने की सोच रहे हैं तो आईसीआईसीआई के क्रेडिट कार्ड पर आप लोगों को 18 माह की नॉन कॉस्ट emi पर भी मिल जाएगा अगर आप लोगों को लग रहा है कि इस मोबाइल का केवल एक ही वेरिएंट क्यों है तो आप लोगों को बता दें कि इस मोबाइल में AI Future दिया गया है जिसके लिए रैम की आवश्यकता ज्यादा होती है इसीलिए इस मोबाइल में केवल एक ही वेरिएंट दिया गया है।
Others (अन्य)
- IP68
- Stereo speaker
- Face Unlock
- In-display Fingerprint
- Antutu Score 1485409
Motorola edge 50 ultra में Ip68 water और dust resistant दिया गया है अगर आप लोगों का यह फोन डेढ़ मीटर पानी में गिर जाता है तो 30 मिनट तक चलता रहेगा साथी में इस मोबाइल में आप लोगों को स्टीरियो स्पीकर का भी ऑप्शन दिया गया है वही बात करें इस मोबाइल में लॉक सिस्टम की तो आप लोगों को फेस अनलॉक के साथ इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है और अंतूतू स्कोर इस मोबाइल का 1485409 है।