दोस्तों हम लोगों का जाना माना ब्रांड Nothing ने अपना न्यू फोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है जो की Nothing Phone 2a plus है इस फोन में आपको भर भर के फीचर्स देखने को मिलेंगे आईए जानते हैं कौन-कौन से वह फीचर्स हैं-
Highlights
- Nothing phone 2a plus में आप लोगों को 50MP+50MP का कैमरा देखने को मिलेगा
- इस Nothing phone के मोबाइल में Amoled Display दी गई है |
- Nothing phone 2a plus में dual stereo speaker है |
Nothing Phone 2a plus फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
दोस्तों अगर आप लोग भी Nothing का स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो बहुत बढ़िया आप लोगों को मैं Nothing का Nothing phone 2a plus के बारे में बताता हूं Nothing phone 2a plus में आप लोगों को शानदार कैमरा देखने को मिलेगा जिससे आपकी जबरदस्त सेल्फी आएगी बैटरी भी आप लोगों की इस फोन की लंबी चलने वाली है साथ ही में जल्दी चार्ज भी हो जाएगा |अगर आप इस फोन को बाजार लेकर जाएंगे तो लोग मुड़ मुड़ कर देखेंगे कि आप कौन सा मोबाइल लेकर जा रहे हैं इस मोबाइल के दो कलर आने वाले हैं | पहला कलर बहुत ही प्यारा है जो की Black Color है और दूसरा कलर भी उससे ज्यादा प्यार है जो की Grey Color है | Nothing phone 2a plus में IP54 है | Nothing phone 2a plus की सेल 7 अगस्त 12:00 से फ्लिपकार्ट पर स्टार्ट हो जाएगी |
Read More:- Realme 12pro+ 5G Features & Specifications
Nothing Phone 2a Plus डिस्पले क्वालिटी
Nothing Phone 2a Plus में आप लोगों को 6.7 इंच की FHD+ Amoled Display देखने को मिलेगी जो की 120HZ refresh rate पर काम करता है साथ ही में 240HZ का touch sampling rate भी है और इस फोन में आप लोगों को Gorilla glass 5 का भी प्रोटेक्शन देखने को मिलेगा साथी में 1300 nits peak brightness भी है। और इसमें In-display Fingerprint भी है |
Nothing Phone 2a Plus कैमरा क्वालिटी
Nothing Phone 2a Plus के द्वारा इस फोन में प्राइमरी कैमरा 50MP (ios) के साथ सेकेंडरी कैमरा 50MP का दिया गया है जिससे फोटो आपकी शानदार आने वाली है साथ ही में सेल्फी लेने के लिए इस फोन में 50MP का Front Camera भी दिया गया है। जो लोग अभी तक आईफोन से सेल्फी लेते थे वह भी अब इस फोन के दीवाने होने वाले हैं |
Nothing Phone 2a Plus प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम
अगर आप लोग गेम खेलने के शौकीन हैं तो आप इस फोन को जरूर खरीदिए क्योंकि इस मोबाइल में आप लोगों को MediaTek dimensity 7350 pro का प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है साथी में Android 14 का 4 साल के लिए security भी है Nothing Phone 2a Plus बहुत ही स्मूथ फोन होने वाला है ऐसा फोन भारत में पहली बार लॉन्च हो रहा है
Nothing Phone 2a Plus बैटरी बैकअप और चार्जर
Nothing Phone 2a Plus में आप लोगों को 5000MAH की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जिसको चार्ज करने के लिए 50 watt का फास्ट चार्ज दिया गया है साथ ही में इस फोन में आप लोगों को एक एक्स्ट्रा फीचर देखने को मिलने वाला है जो की 5 watt reverse wired charging है |