Realme 12pro+ 5G Features & Specifications

डबल 5G स्मार्टफोन Realme 12pro+ जिसमे मिल रहा है Sony का कैमरा साथ ही 12GB Ram जल्दी करे |अगर आप लोगो का बजट 30k-35k है और आप लोगो realme का ही मोबाइल लेना चाहते हो तो आप लोगो के लिए में एक अच्छा मोबाइल लाया हु Realme 12Pro+5G


Realme 12 Pro+

आइए इस मोबाइल के highlights पर नजर मार लेते है -

  • Realme 12pro+ में आप लोगो को sony के camera मिलते है |
  • इस मोबाइल में dual speaker भी देखने को मिलेंगे |
  • साथ ही यह मोबाइल double 5G sim। भी support करता है |

Realme 12pro+ के (features & Specifications):-

डिस्प्ले(Display):- Realme 12pro+ में आप लोगों को 6.7 inch का Curved Display देखने को मिलेगा जोकि 240Hz Touching Sampling Rate पर कार्य करता है |

प्रोसेसर(Processer):- इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7s gen 2 का प्रोसेसर लगा हुआ है जो की गेम खेलते समय मोबाइल को हिट होने से बचाता है |

कैमरा(Camera):- realme 12 Pro Plus में कैमरा 50mp का होने वाला है और दूसरा Telephoto camera 64mp का होने वाला है तीसरा ultra wide camera 8mp का होने वाला है साथ ही सेल्फी लेने के लिए 32mp का front camera है दिया गया है और यह सभी कैमरा Sony के हैं |

स्टोरेज(Storage):- realme 12 Pro Plus में 3 वेरिएंट होने वाले हैं -

            वेरिएंट                       प्राइस

8GB रैम + 128GB स्टोरेज  Rs 29,999

8GB रैम + 256GB स्टोरेज   Rs 31,999

12GB रैम + 256GB स्टोरेज Rs 33,999


Read more:Lava की तरफ से बड़ी खुशखबरी Lava Yuva 3

 

बैटरी(Battery):- इस मोबाइल में आप लोगों को 5000mah की बैटरी मिलने वाली है साथी में इसको चार्ज करने के लिए 67watt का चार्ज भी दिया गया है कंपनी दावा करती है कि 50% 19min में चार्ज हो जाएगा |

कलर(Color):- इसके तीन कलर आते है -

  •  Navigator Beige
  • Submarine Blue
  • Explorer Red

कनेक्टिविटी(Connectivity):- realme 12 Pro Plus में आप लोगों को बहुत सारी कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी -

Dual 5G

Wifi 5

Type-c

Android 14

Bluetooth 5.1

Audio Jack

Dual Speaker 

Leather finishing

Fingerprint sensor on Screen

अस्वीकरण(Disclaimer):- अगर आप लोग realme का एक अच्छा फोन लेना चाहते हैं तो आप लोग इस फोन को purchase कर सकते हैं इस फोन की सेल 6 Feb से Flipkart पर चालू हो जाएगी साथ ही आप लोग इसे अपने नजदीकी realme store से भी purchase कर सकते हैं |

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.