मोटोरोला ने अपना नया मोबाइल Motorola G24 Power भारत में लॉन्च कर दिया है-
आईए जानते हैं इसकी कुछ खास बातों के बारे में -
- Motorola G24 power में Ultra premium Design देखने को मिलेगी |
- Motorola G24 power में 6000 माह की बैटरी लगी हुई है |
- Motorola G24 power में 50mp का primary Camera और 2mp का micro Camera लगा हुआ है |
Motorola G24 power की कीमत और वेरिएंट
Motorola g24 power में आप लोगों को दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे पहला 4gb+128gb जिसकी कीमत 8,999 रूपये होने वाली है और दूसरा 8gb+128gb जिसकी कीमत 9,999 रूपये होने वाली है | इसके अलावा आप लोगों को 750 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा इसकी सेल flipkart पर 7 फरवरी से Start होने वाली है |
Motorola G24 Power के (features and specifications):-
डिस्प्ले(Display):- Motorola G24 Power में 6.6 इंच का Hd+ Display देखने को मिलेगा जोकि 90Hz के Refresh rate पर काम करता है |
प्रोसेसर(Processer):- इस मोबाइल में आप लोगों को octa core MediaTek helio G85 प्रोसेसर मिलने वाला है |
स्टोरेज(Storage):- Motorola G24 Power के दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे-
वेरिएंट प्राइस
4GB रैम + 128GB स्टोरेज, Rs 8, 999रूपये
8GB रैम + 128GB स्टोरेज, Rs 9, 999रूपये
बैटरी(Battery):- Motorola के इस मोबाइल में 6000mah की बैटरी देखने को मिलेगी जिसको चार्ज करने के लिए 30watt का fast charger दिया गया है |
कलर(Color):- Motorola g24 power के दो कलर वेरिएंट आते हैं -
- Ink Blue
- Glacier Blue
कनेक्टिविटी(connectivity):- इस मोबाइल में आपको बार-बार के कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी |
Wifi
Bluetooth 5.0
Gps
Type-c
Audio Jack
Nano Sim
Android 14
Side fingerprint sensor
Face lock
Ip52
Stereo Speaker
अस्वीकरण(Disclaimer):- अगर आप लोग एक अच्छा फोन लेना चाहते हो वो भी मोटरोला का तो आप लोग मोटरोला का यह फोन Motorola g24 power ले सकते हो इस फोन में आप लोगों को बार-बार के फीचर्स देखने को मिलेंगे।