दोस्तों मात्र 9, 999रुपए में 5G फोन आ गया है Motorola G34 5G जिसमें आप लोगों को 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने वाला है साथ ही 8GB रैम भी होने वाली है -
इस मोबाइल के Highlights को देखते हैं-
- Motorola g34 5G में Android 14 का Support देखने को मिलेगा |
- इस मोबाइल में आप लोगों को Stereo Speaker मिलने वाला है |
- साथ ही 20watt का Fast charger भी Box में मिलेगा |
Motorola G34 5G के (Features & Specifications) :-
डिस्प्ले(Dislpay):- Motorola G34 5G में 6.5 इंच का Lcd Display है जोकि 120 Hz की Refresh rate पर काम करता है |
प्रोसेसर(Processer):- इस फोन में Qualcomm Sm6375 Snapdragon 675 5G 6(nm) का प्रोसेसर लगा हुआ है जोकि मोबाइल को heat करने से रोकता है |
कैमरा(Camera):- इस मोटरोला के फोन में Primary sensor 50mp का और Secondary macro sensor 2mp का होने वाला है साथ ही Front camera 16mp का होने वाला है |
स्टोरेज(Storage):- Motorola g34 में 2 varrient आते है-
वेरिएंट प्राइस
- 4GB रैम + 128GB स्टोरेज, Rs 9, 999रूपये
- 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, Rs 10, 999रूपये
Read More: Realme 12pro+ 5G Features & Specifications
बैटरी(Battery):- इस फोन में इस फोन में 5000mah की बैटरी आती है जिसको चार्ज करने के लिए 20watt का चार्ज दिया गया है हालांकि फोन 18watt की Fast charging ही Support करता है |
कलर(Color):- मोटरोला के इस मोबाइल में 3 कलर वेरिएंट आते हैं वो भी leather finishing के साथ
- Ice Blue
- Ocean Green
- Charcoal Black
कनेक्टिविटी(Connectivity):- Motorola g34 5G बहुत सारी कनेक्टिविटी आती है-
Wifi 5
Dual nano sim
Face lock
Side fingerprint sensor
Ip52
Android 14
Audio jack
Quick Charing
Bluetooth 5.1
अस्वीकरण(Disclaimer):-10,000 के बजट में Motorola G34 5G एक Best phone होने वाला है जिसमें आप लोगों को भर भर के Features देखने को मिलने वाले हैं अगर आप लोगों का बजट 10,000 है और आप एक अच्छा 5G फोन लेना चाहते हैं तो आप मोटरोला का g34 5G ले सकते हैं क्योंकि इस फोन में आप लोगों को कैमरा से लेकर डिस्प्ले तक सब कुछ अच्छा मिलने वाला है।