Highlights:-
- Lava Yuva 3 में प्रोसेसर Unisoc T606 soc है |
- इस मोबाइल में आप लोगों को Android 14 का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा |
- 5000mah बैटरी को चार्ज करने के लिए 18watt fast charger
Lava Yuva 3 के ( features & specifications):-
डिस्प्ले (Display):- इस फोन में आप लोगों को 6.5 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो की 90Hz के refersh rate पर है |
कैमरा (Camera):- इस फोन में आप लोगों को 13mp का main कैमरा देखने को मिलेगा साथ ही में 2mp+2mp के lens | और front Camera की बात करे तो 5mp का कैमरा दिया गया है |
स्टोरेज (Storage):- इस फोन में आप लोगों को दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे
Varrient Price
4GB Ram+64GB Storage , 6,799 रूपये
4GB Ram+128GB Storage , 7,299 रूपये
बैटरी (Battery):- इस फोन में आप लोगों को 5000माह की बैटरी देखने को मिलेगी जिसको चार्ज करने के लिए fast charger 18watt का दिया गया |
प्रोसेसर (Processer):- Lava Yuva 3 में Unisoc T606 soc का प्रोसेसर है जो कि फोन को हैंग करने से बचाता है |
कलर (Color):- इस फोन में आप लोगों को तीन कलर देखने को मिलेंगे |
साथी में यह मोबाइल android 13 को सपोर्ट करता है लेकिन बहुत ही जल्द इस मोबाइल में आप लोगों को android 14 का सपोर्ट देखने को मिलेगा |
कनेक्टिविटी (Connectivity):- Lava Yuva 3 में बहुत सारी कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी |
4G
Wifi
Gps
Side fingerprint
Bluetooth 5.0
USB type-c
3.5mm audio jack
अस्वीकरण (Disclaimer):- आई बात करते हैं आपको इसे लेना चाहिए कि नहीं अगर आप लोगों का बजट 6000-7000 है तो आप लोग इस फोन की और बिल्कुल जा सकते हैं क्योंकि 6000-7000 के हिसाब से यह फोन काफी अच्छा है और यह एक भारतीय फोन भी है | इस फोन की सेल आप लोगों को 7 फरवरी से Amazon पर देखने को मिल जाएगी।