Samsung Galaxy M55 5G Review: बड़ी बैटरी, एमोलेड डिस्प्ले और शानदार कैमरा

Samsung का यह फोन Samsung Galaxy M55 भारत में लॉन्च हो चुका है जिसका आज हम review करने वाले है इस फोन में आप लोगों को स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 का प्रोसेसर मिलेगा इसी के साथ इस मोबाइल में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है और बजट की बात करें तो इस मोबाइल की कीमत कम रखी गई है ताकि हर आदमी इस फोन को ले सके और भी इसमें कई फीचर्स है - 

Samsung Galaxy M55

Samsung Galaxy M55 5G Specifications

Specification Details
General
Operation System Android v14
Fingerprint Sensor In Display
weight 180 g
Display
Size 6.67 Inch
Type Super Amoled Plus
Resolution 1080×2400 Pixels
Refresh Rate 120HZ
Touch Sampling Rate 240Hz
Brightness 1000 Nits peak
Camera
Rear Camera 50 MP + 8 MP +2 MP Triple
Video Recording 4K @30fps FHD
Front Camera 50 MP
Technical
Chipset Snapdragon 7 Gen 1
Processor 2.4GHz, Octa Core
Ram 8GB Ram, 8GB Ram, 12GB Ram
Internal Memory 128GB, 256GB, 256GB
Memory Card Slot Upto 1 TB
Connectivity
Network 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth V5.2
Wifi Yes
NFC Yes
USB USB-C v2.0
Battery
Capacity 5000 mAh
Charging 45 Watt
Reverse Charging yes
Sound
Loud Speaker Stereo Speaker
3.5mm Jack No
Misc
Antutu Score 5,84,312
Waterproof IP67
Color Dark Blue, Light Green

 

Samsung Galaxy M55 5G Display 

इस फोन में आप लोगों को 6.67 इंच की सुपर अमोलेड प्लस स्क्रीन देखने को मिलेगी जो की 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है इसी के साथ इसमें अगर रेजोल्यूशन की बात करें तो इस मोबाइल में 1080×2400 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है और इस मोबाइल में ब्राइटनेस भी शानदार होने वाली है क्योंकि इसमें 1000 nits पीक की ब्राइटनेस दी गई है और साथ ही में आप लोग इस मोबाइल को भीगी हाथों से भी चला सकोगे क्योंकि इसमें पंच होल डिस्पले इस्तेमाल की गई है।


Samsung Galaxy M55 5G Camera 

सैमसंग ने इस बार कैमरे में भी कोई कंप्रोमाइज नहीं किया है क्योंकि इस मोबाइल में आप लोगों को ट्रिपलिंग कैमरा देखने को मिलेगा मेन कैमरा जो होने वाला इस मोबाइल का वह 50 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा इस मोबाइल का 8 मेगापिक्सल का है और तीसरा कैमरा इस मोबाइल का 2 मेगापिक्सल का है और अगर बात करें फ्रंट कैमरे की तो फ्रंट कैमरा इस मोबाइल में 50 मेगापिक्सल का दिया गया है अगर रिकॉर्डिंग की बात करें तो आप लोग इस मोबाइल में 4K 30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर पाओगे।


Samsung Galaxy M55 5G Processor 

जहां आज के जमाने में कंपनियां ज्यादा पैसा लेकर एक एवरेज प्रोसेसर लगती है वहीं सैमसंग ने एवरेज पैसे लेकर एक अच्छा प्रोसेसर लगाया है जो कि स्नैपड्रेगन 7 जेन 1 का प्रोसेसर है अगर गेमिंग की बात करें तो आप लोग इसमें Bgmi 60fps पर बड़े आराम से खेल पाओगे।


Samsung Galaxy M55 5G Ram & Storage

हर मोबाइल में आप लोगों को एक से दो वेरिएंट मिलते हैं लेकिन इस मोबाइल में सैमसंग ने तीन वेरिएंट लॉन्च किए हैं पहले है 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दूसरा है 8GB रैम और 256GB स्टोरेज और तीसरा है 12GB रैम 256GB स्टोरेज और आप लोगों को अगर ज्यादा स्टोरेज की जरूरत पड़ती है तो आप लोग इसमें 1TB तक की मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं।


Samsung Galaxy M55 5G Battery 

बैटरी भी इस मोबाइल की काफी जबरदस्त होने वाली है क्योंकि इसमें बड़ी बैटरी 5000 एम की लगाई गई है जिसको चार्ज करने के लिए 45 वाट का चार्ज भी दिया गया है जो कि आप लोगों को बॉक्स के अंदर ही मिल जाएगा इतना ही नहीं बल्कि इस मोबाइल में आप लोगों को रिवर्स चार्जिंग भी मिलेगा। अगर आप लोग नॉर्मल यूज करते हो तो यह मोबाइल की बैटरी एक दिन तक बड़े आराम से चल जाएगी।


Samsung Galaxy M55 5G Color

कलर की बात करें तो इस मोबाइल में दो कलर देखने को मिलेंगे पहले है डार्क ब्लू और दूसरा है लाइट ग्रीन।


Samsung Galaxy M55 5G price in India 

Samsung के इस फोन में आप लोगों को तीन वेरिएंट देखने को मिलेंगे जो इसका सबसे लोएस्ट वेरिएंट है वह आप लोगों को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में देखने को मिलेगा जिसकी कीमत 23,999 रुपए रखी गई है और वही दूसरा वेरिएंट है 8GB रैम और 256GB स्टोरेज जिसकी कीमत 24,999 रुपए रखी गई है और लास्ट वेरिएंट है इस मोबाइल का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज जिसकी कीमत 28,999 रुपए रखी गई है इसी के साथ अगर आप लोग इसमें 8GB रैम वाला वेरिएंट लेंगे तो आप लोगों को 8GB की ही वर्चुअल रैम देखने को मिलेगी लेकिन अगर आप लोग 12GB रैम वाला वेरिएंट लेंगे तो आप लोगों को 12GB की वर्चुअल रैम देखने को मिलेगी। यह मोबाइल भारत में लॉन्च हो चुका है अगर आप लोग इस मोबाइल को खरीदना चाहते हो तो अमेजॉन और सैमसंग की ऑफिशल स्टोर पर जाकर खरीद सकते हो।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.