Acer ALG Gaming Laptop Review: जानिए फुल डिटेल्स

दोस्तों अगर आप लोग एक गेमिंग लैपटॉप ढूंढ रहे हो तो आज मैं आपके लिए Acer की तरफ से Acer ALG Gaming Laptop लेकर आया हूं जिसमें आप लोगों को 15.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो की 144 रिफ्रेश रेट पर काम करती है इसी के साथ इसका केवल एक ही कलर आता है ग्राफिक की बात करें तो इसमें ग्राफिक प्रोसेसर Nvidia GeForce RTX 3050 का लगा हुआ है जोकि विंडो 11 पर चलता है।

Acer ALG Gaming Laptop

Acer ALG Gaming Laptop Full specification 

Specification Details
General
Brand Acer
Model ALG Gaming Laptop
Weight 1.99 Kg
Color Steel Grey
Operating system Window 11
Battery 54 Whr
Launch Date 11 June 2024
Display
Size 15.60 inch
Resolution 1920x1080 Pixels
Touch Screen No
Technical
Processor Itel Core 12450H
Memory
Ram 16 GB
Graphic card
Graphic processor Nvidia GeForce RTX 3050
Storage
Hard Disk 512 GB
Connectivity
Bluetooth 5.1
Wifi 6
Input
Web Camera 1
Speaker 2
Ports
USB Type A (1), Type C (2)
HDMI 1


 

Acer Alg Gaming Laptop Display

Acer के इस Alg लैपटॉप में आप लोगों को 15.6 इंच की फुल एचडी 1920×1080 रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले दी गया है जो की 144Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

Acer ALG Gaming Laptop Processor 

इस लैपटॉप में आप लोगों को iTel Core i5 12450H का प्रोसेसर देखने को मिलता है इसी के साथ इस मोबाइल में ब्लास्ट क्लॉक स्पीड 3.3GHz है।

Acer ALG Gaming Laptop Ram & Storage

Alg लैपटॉप में आप लोगों को 16GB की रैम देखने को मिलेगी अगर आप लोग इसमें अलग से रैम लगाना चाहते हो तो 64GB तक की रैम आप इसमें बढ़ा सकते हो ग्राफिक की बात करें तो इसमें ग्राफिक प्रोसेसर Nvidia GeForce RTX 3050 का लगा हुआ है अगर डेडीकेटेड ग्राफिक मेमोरी कार्ड की बात करें तो इसमें 6GB का ग्राफिक डेडीकेटेड मेमोरी कार्ड लगा हुआ है स्टोरेज भी इस लैपटॉप में 512GB की मिलती है।

Acer ALG Gaming Laptop Connectivity

असर के इस लैपटॉप में आप लोगों को ब्लूटूथ 5.1 मिलेगा और इसी के साथ इसमें वाई फाई 6 भी देखने को मिलेगा कलर की बात करें तो इसमें केवल एक ही कलर स्टील ग्रे आता है और इसका वजन 1.99 किलोग्राम है बैट्री कैपेसिटी भी इस लैपटॉप मे 54 Whr की है।

Acer ALG Gaming Laptop Input & ports

अगर इस लैपटॉप की बात करें तो इसमें आप लोग एक वेब कैमरा इनपुट कर सकते हो इसी के साथ इसमें दो स्पीकर भी इनपुट किया जा सकते हैं अगर पोर्ट की बात करें तो इसमें यूएसबी टाइप ए के एक पोर्ट है और यूएसबी टाइप सी के दो पोर्ट लगे हुए हैं इसी के साथ आप लोग इसमें hdmi का भी ऑप्शन मिलता है।

Acer ALG Gaming Laptop Price in india

Acer Alg Gaming Laptop 11 जून 2024 को भारत में लॉन्च हो गया है जिसमें आप लोगों को 15.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले देखने को मिलेगी इसी के साथ इसमें 16GB की बड़ी रैम भी लगी हुई है और इसमें प्रोसेसर की बात करें तो itel core i5 12450H का है इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत जो होने वाली है वह 56,990 रूपये रखी गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.