Xiaomi ने Poco F5 के बाद अब Poco F6 भी भारत में लॉन्च कर दिया है जिसमें आप लोगों को 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 12gb तक की रैम 512gb तक की स्टोरेज, 5000 एंपियर की बड़ी बैटरी 90 वाट का फास्ट चार्जर और भी बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है -
Highlights
Poco F6 5G में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Poco F6 5G में 12gb रैम के साथ 512gb स्टोरेज का भी वेरिएंट आता है।
Poco F6 5G में 5000 एंपियर की बड़ी बैटरी के साथ 90 वाट का फास्ट चार्जर मिलता है।
Poco F6 5G के Specifications और Features
Camera (कैमरा)
50MP+2MP Rear Camera
20MP Front Camera
Poco F6 5G में आप लोगों को 50 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा देखने को मिलता है साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी अगर बात करें रिकॉर्डिंग की तो इस कैमरा से आप 4K 30 और 60fps दोनों पर वीडियो रिकॉर्ड कर पाओगे वही बात करें फ्रंट कैमरा की तो फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का दिया गया है जिससे आप लोग 1080p 30 और 60fps दोनों पर वीडियो रिकॉर्ड कर पाओगे।
पोको f6 में आप लोगों को 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो की 120 हॉर्स रिफ्रेश रेट पर काम करता है साथ ही इस मोबाइल में 2400 नाइट्स पीक ब्राइटनेस देखने को मिलेगी और वही रिजॉल्यूशन की बात करें तो इस मोबाइल में 1220× 2712 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है साथ ही इस मोबाइल में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टर का प्रोटेक्शन देखने को मिलता है।
Processer (प्रोसेसर)
Snapdragon 8s Gen 3
Android 14
इस फोन में आप लोगों को स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 का प्रोसेसर देखने को मिलता है जो की काफी अच्छा प्रोसेसर है साथ ही इस मोबाइल में एंड्रॉयड 14 का भी सपोर्ट देखने को मिलता है इस एंड्राइड 14 में आप लोगों को 3 साल के मेजर अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलते हैं।
Color (कलर)
Black
Green
Titanium
Poco F6 5G में आप लोगों को तीन कलर देखने को मिलेंगे पहला है ब्लैक दूसरा है ग्रीन और तीसरा है टाइटेनियम।
Battery (बैटरी)
5000 Mah
90 Watt Fast Charging
इस स्मार्टफोन में आप लोगों को 5000 माह की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जिसको चार्ज करने के लिए 90 वाट का फास्ट चार्जर दिया गया है जो कि आपके मोबाइल को 0% से 100% तक मात्र 35 मिनट में चार्ज कर देता है जिससे आप अपना मोबाइल एक दिन तक बड़े आराम से चला पाएंगे।
Storage (स्टोरेज)
8 GB + 256 Storage
12GB + 256 Storage
12GB + 512 Storage
Poco F6 में आप लोगों को तीन वेरिएंट देखने को मिलेंगे पहले है 8GB रैम 256GB स्टोरेज जिसकी कीमत 29,999रुपए है और दूसरा है 12GB रैम 256GB स्टोरेज जिसकी कीमत 31,999 रुपए है और तीसरा है 12GB रैम 512GBस्टोरेज जिसकी कीमत 33,999 रुपए है अगर आप लोग 8GB रैम वाला वेरिएंट लेंगे तो आप लोगों को 8GB की ही वर्चुअल रैम देखने को मिलेगी लेकिन अगर आप लोग वहीं 12GB रैम वाला वेरिएंट लेंगे तो आप लोगों को 12GB की ही वर्चुअल रैम देखने को मिलेगी साथ ही अगर आप लोग यह मोबाइल अभी खरीदते हो तो आप लोगों को 3000 रुपए का क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर डिस्काउंट मिलेगा।
Others (अन्य)
Ip64
Face Unlock
In Display Fingerprint
Stereo Speaker
Antutu Score
Poco F6 5G में Ip64 वाटर एंड डस्ट रिसिस्टेंट मिलेगा साथ ही अगर लॉक की बात करें तो इसमें फेस अनलॉक के साथ-साथ इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा और अच्छी आवाज के लिए इस मोबाइल में स्टीरियो स्पीकर लगे हुए हैं जो कि आपकी ऑडियो क्वालिटी को बढ़ा देता है अंतूतू स्कोर की बात करें तो इस मोबाइल का अंतूतू स्कोर 14,97,886 है।