अगर आप लोग एक गेमिंग फोन ढूंढ रहे हैं तो आज मैं आपके लिए एक गेमिंग फोन लेकर आया हूं जो की Infinix GT20 Pro होने वाला है इस फोन में आप लोगों को पावरफुल प्रोसेसर हाई कैमरा और भी बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है -
Highlights
Infinix gt 20 Pro में 108 मेगापिक्सल का कैमरा है।
इस फोन से आप लोगों को एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगी।
इस फोन में पावरफुल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 का प्रोसेसर है।
Infinix gt20 Pro के specification and features
Camera (कैमरा)
108MP+2MP+2MP Rear Camera
32MP Selfie Camera
Infinix gt20 Pro में आप लोगों को 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिलेगा साथ ही 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा भी देखने को मिलेगा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा भी देखने को मिलेगा अगर वीडियो की बात करें तो आप लोग इस कैमरा से 4K 30fps पर और 1080p 30 और 60fps दोनों पर वीडियो रिकॉर्ड कर पाओगे साथ ही सेल्फी लेने के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिससे आप लोग 2K 30fps और 1080p 30 और 60fps दोनों पर वीडियो रिकॉर्ड कर पाओगे।
इंफिनिक्स के इस मोबाइल में आप लोगों को 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो की 144Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है साथ ही इस मोबाइल में 1300 नाइट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है वहीं रेजोल्यूशन की बात करें तो इसमें 1080×2436 पिक्सल का रेजोल्यूशन है।
Processer (प्रोसेसर)
Mediatek Dimensity 8200
Android 14
इंफिनिक्स gt20 प्रो में आप लोगों को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 का प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो कि एंड्रायड 14 पर बेस्ट है साथ ही एंड्रॉयड में आप लोगों को 2 साल का मेजर अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगा जो की काफी अच्छी बात है अगर गेमिंग की बात करें तो आप लोग इसमें Bgmi 90fps पर आराम से खेल पाओगे।
Color (कलर)
Mecha Blue
Mecha Orange
Mecha Silver
Infinix gt20 Pro में आप लोगों को तीन कलर देखने को मिलेंगे पहला है मेचा ब्लू दूसरा है मेचा ऑरेंज और तीसरा है मेचा सिल्वर।
Battery (बैटरी)
5000 Mah
45 Watt Fast Charging
इस स्मार्टफोन में आप लोगों को 5000 माह की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जिसको चार्ज करने के लिए 45 वाट का फास्ट चार्जर दिया गया है।
Storage (स्टोरेज)
8 GB + 256 Storage
12GB + 256 Storage
Gt20 pro में आप लोगों को दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे पहले है 8GB रैम 256GB स्टोरेज जिसकी कीमत 23,999 रुपए है और दूसरा है 12GB रैम 256GB स्टोरेज जिसकी कीमत 25,999 रुपए है आप लोग 8GB रैम वाला वेरिएंट लेते हो तो आप लोगों को 8GB की ही वर्चुअल रैम देखने को मिलेगी लेकिन अगर आप वही 12gb रैम वाला वेरिएंट लेते हो तो आप लोगों को 12gb की ही वर्चुअल रैम देखने को मिलेगी। साथ ही अगर आप लोग यह मोबाइल अभी खरीदते हो तो आप लोगों को 3000 रुपए का कार्ड डिस्काउंट मिलेगा।
Others (अन्य)
IP54
Face Unlock
In Display Fingerprint
Stereo Speaker
Antutu Score
Infinix gt20 Pro में IP54 वाटर एंड डस्ट रिसिस्टेंट मिलेगा साथ ही अगर लॉक की बात करें तो इसमें फेस अनलॉक के साथ-साथ इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा और अच्छी आवाज के लिए इस मोबाइल में स्टीरियो स्पीकर लगे हुए हैं जो कि आपकी ऑडियो क्वालिटी में चार चांद लगा देगा अंतूतू स्कोर की बात करें तो इस मोबाइल का अंतूतू स्कोर 9,46,933 है।