Oppo A3x 5G में आप लोगों को 5100 माह की बड़ी बैटरी मीडियाटेक का प्रोसेसर और 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा चलिए जानते हैं इस मोबाइल के हाइलाइट्स के बारे में -
Highlights
- Oppo A3x 5G में आप लोगों को MediaTek dimensity देखने को मिलेगा।
- इस फोन में आप लोगों को 8MP का Primary Camera मिलेगा।
- A3x 5G में 16.94 Cm Hd+ डिस्पले है।
Oppo A3x 5G के specification and feature
Camera (कैमरा)
- 8MP Primary Camera & 2MP Secondary Camera
- 5MP Selfie Camera
ओप्पो a3x 5G में आप लोगों को 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा साथ में सेकेंडरी कैमरा इसमें 2 मेगापिक्सल का दिया गया है अगर आप इसके रियर कैमरे से वीडियो बनाओगे तो 1080p पर 30fps वीडियो बनेगी और इसी के साथ इसमें सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो की एक एवरेज कैमरा है।
Read More:- Realme 13pro+ जाने कीमतें
Display (डिस्प्ले)
- 6.67 Inch HD+ display
- 120 HZ Refresh Rate
- 240HZ Touch Sampling Rate
ओप्पो के इस मोबाइल में आप लोगों को 6.67 इंच का एलसीडी स्क्रीन देखने को मिलेगा जो की 120 हार्ट रिफ्रेश रेट पर काम करता है साथी में इस मोबाइल में ही आप लोगों को 240Hz का टच सैंपलिंग रेट भी मिलेगा और अगर आप लोग भीगे हाथ से फोन चलाते हो तो यह फोन भी चलेगा क्योंकि इस फोन में आप लोगों को पंच होल डिस्पले कभी फीचर दिया गया है और इसी के साथ 1000 nits peak brightness भी है।
Processer (प्रोसेसर)
- Mediatak Dimansity 6300
- Android 14
ओप्पो a3x 5G में आप लोगों को मीडियाटेक dimansity 6300 का प्रोसेसर दिया गया है जो की एक एवरेज प्रोसेसर है साथी में आप लोगों को इसमें एंड्रॉयड 14 का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा जो की एक अच्छी बात है।
Color (कलर)
- Sparkle Black
- Starlight White
- Starry Purpule
इस फोन में आप लोगो को तीन कलर देखने को मिलेंगे पहले कलर है स्पार्कल ब्लैक और दूसरा कलर है स्टार लाइट व्हाइट और तीसरा कलर है स्टार्ट पर्पल।
Battery (बैटरी)
- 5100 Mah
- 45 Watt Fast Charging
Oppo a3x 5G में आप लोगों को 5100 माह की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जो की एक बड़ी बैटरी है यह बैटरी एक दिन बड़े आराम से निकाल देगी साथी में इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 45 वाट का फास्ट चार्जिंग भी दिया गया है। जो कि मोबाइल को बहुत जल्दी चार्ज कर देगा।
Storage (स्टोरेज)
- 4 GB + 64 Storage
- 4 GB + 128 Storage
इस मोबाइल में आप लोगों को दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे पहले वेरिएंट है जिसमें आप लोगों को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलेगा जिसकी कीमत 12,499 रुपए है वहीं दूसरा वेरिएंट है जिसमें 4GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज है जिसकी कीमत 13,499रूपए है अगर आप लोग या फोन खरीदना चाहते हैं तो 7 अगस्त से इसका सेल ऑफिसियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट अमेजॉन के साथ ऑफलाइन स्टोर में देखने को मिल जाएगा अगर वही आप लोगों के पास Hdfc का कार्ड है तो आप लोगों को 1000 का डिस्काउंट भी मिलेगा साथी अगर आप लोग इस मोबाइल को Emi पर भी लेना चाहते हैं तो यह मोबाइल emi पर भी अवेलेबल है जिसमें आप लोगों के पास अगर एचडीएफसी का क्रेडिट कार्ड है तो आप लोगों को 6 माह की नॉन कॉस्ट एमी पर मिल जाएगा।
Others (अन्य)
- IP54
- Face Lock
- 3.5mm jack
- Side fingerprint sensor
- Expendable memory
Oppo A3x 5G में आप लोगों को ip54 वाटर एंड डस्ट रेजिस्टेंस मिलता है साथी में आप लोगों को इस मोबाइल में फेस लॉक का भी फीचर मिलेगा और इस मोबाइल में एक अच्छी बात है कि इस मोबाइल में 3.5 mm का जैक लगा हुआ है जो कि अब अधिकतर मोबाइल में नहीं आता है साथी में फिंगरप्रिंट इस मोबाइल के साइड में है और इस मोबाइल में एक और अच्छा फीचर है कि आप लोग एक्सपेंड कर सकते हैं मेमोरी कार्ड को भी जो कि अब मोबाइलों में नहीं आता है।