मार्केट में तूफान मचाने आया नया Oppo Reno 12 Pro स्मार्टफोन, 50MP कैमरा क्वालिटी के साथ कीमत कम

एक के बाद एक Oppo अपना नया मोबाइल लांच कर रहा है लेकिन आज हम बात करने वाले हैं Oppo Reno 12 Pro के बारे में जिसमें आप लोगों को सोनी का कैमरा और मीडियाटेक का प्रोसेसर और साथ ही बहुत कुछ -

Oppo Reno 12 Pro


Highlights 

  • Oppo Reno 12 Pro में MediaTek का processor मिलता है।
  • Oppo Reno 12 Pro में 50MP primary camera है। 
  • Oppo Reno 12 Pro में 80 watt fast charger है।


Oppo Reno 12 Pro के specification and feature


Camera (कैमरा)

  • 50MP+50MP+8MP Rear Camera 
  • 50MP Selfie Camera 
Oppo Reno 6 Pro 5G में 50 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेली फोटो कैमरा और साथी 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है जिससे अगर आप वीडियो रिकॉर्ड करते हो तो 4K 60fps पर कर पाओगे साथ ही सेल्फी लेने के लिए इस मोबाइल में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिससे अगर आप वीडियो रिकॉर्ड करते हो तो 4K 60fps पर कर पाओगे।


Display (डिस्प्ले)

  • 6.7 Inch Amoled Display  
  • 120 HZ Refresh Rate
  • 1200 Nits Peak Brightness
  • Grollia Glass Victus 2
Reno 12 pro मैं आप लोगों को 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो की 120HZ रिफ्रेश रेट पर काम करती है साथी में इसमें 240HZ का टच सैंपलिंग रेट भी दिया गया है वही बात करें ब्राइटनेस की तो इस मोबाइल में 1200 नाइट्स पीक की ब्राइटनेस है साथी आप लोग भीगी हाथों से भी यह मोबाइल को चला पाओगे क्योंकि इसमें पंच होल डिस्पले लगी हुई है बात करें प्रोटेक्शन की तो इसमें गोरिल्ला गिलास विक्टर 2 का प्रोटेक्शन लगा हुआ है।

Processer (प्रोसेसर)

  • Mediatek Dimensity 7300
  • Android 14 
इस फोन में आप लोगों को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 का प्रोसेसर देखने को मिलेगा बात करें एंड्राइड की तो इस मोबाइल में एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट है जिसमें आप लोगों को 3 साल का मेजर अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे अगर इस प्रोसेसर की परफॉर्मेंस की बात करें तो आप लोग Bgmi 60fps पर खेल पाओगे।

Color (कलर)

  • Space Brown
  • Sunset Gold
ओप्पो रेनो 12 प्रो में आप लोगों को दो कलर वेरिएंट देखने को मिलेंगे पहले है स्पेस ब्राउन दूसरा है सनसेट गोल्ड।

Battery (बैटरी)

  • 5000 Mah
  • 80 Watt Fast Charging 
  • Reverse Charging 
इस फोन में आप लोगों को 5000 माह की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जिसको चार्ज करने के लिए 80 वाट का फास्ट चार्ज दिया गया है जो कि आपके मोबाइल की बैटरी को 0% से 100% तक मात्र 46 मिनट में फुल चार्ज कर देगा साथ इस मोबाइल में रिवर्स चार्जिंग का भी ऑप्शन है। 

Storage (स्टोरेज)

  • 12 GB + 256 Storage
  • 12 GB + 512 Storage
ओप्पो रेनो 12 प्रो में आप लोगों को दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे पहले है 12gb रैम और 256gb स्टोरेज दूसरा है 12gb रैम और 512 जीबी स्टोरेज इन दोनों मोबाइल में आप लोगों को 12 जीबी की ही वर्चुअल रैम देखने को मिलेगी साथ ही बात करें प्राइस की तो 256 जीबी स्टोरेज वाले मोबाइल की कीमत 35,499 रूपए है और 512 जीबी स्टोरेज वाले मोबाइल की कीमत 38,999 रुपए है।

Others (अन्य) 

  • Ip65
  • Stereo Speaker 
  • Face Unlock
  • In Display Fingerprint
  • Antutu Score
Oppo Reno 12 Pro में आप लोगों को Ip65 वाटर एंड डस्ट रेजिस्टेंट मिलता है साथी इसमें आप लोगों को स्टीरियो स्पीकर भी देखने को मिलेगा वही बात करें सिक्योरिटी की तो इस मोबाइल में फेस अनलॉक के साथ-साथ इन डिस्पले फिंगरप्रिंट भी मिलता है और अंतूतू स्कोर इस मोबाइल का 7,15,907 है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.