दोस्तों सैमसंग को टक्कर देने के लिए Honor ने अपना नया मोबाइल Honor 200 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है जिसमें आप लोगों को बड़ी बैटरी, शानदार कैमरा और एक अच्छा प्रोसेसर के साथ बहुत कुछ देखने को मिलेगा -
Highlights
- Honor 200 Pro में 50 मेगापिक्सल का कैमरा है।
- इस मोबाइल में 5200 माह की बैटरी मिलती है।
- Honor 200 pro में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का प्रोसेसर है।
Honor 200 pro के specification and feature
Camera (कैमरा)
50MP+50MP+12MP Rear Camera
50MP+2MP Selfie Camera
Honor 200 Pro में आप लोगों को 50 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेली फोटो कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा देखने को मिलता है अगर आप लोग इस कैमरा से वीडियो रिकॉर्ड करते हो तो 4K 30fps पर और 1080p 60fps पर कर पाओगे साथ ही इस मोबाइल में सेल्फी लेने के लिए ड्यूल कैमरा दिया गया है 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का जिससे आप लोग अगर वीडियो रिकॉर्ड करते हो तो 4K 30fps और 60fps दोनों पर कर पाओगे।
Read More:- Samsung Galaxy Z Flip 6, जाने कीमतें
Display (डिस्प्ले)
- 6.78 Inch Oled Display
- 120 HZ Refresh Rate
- 4000 Nits Peak Brightness
Honor के इस मोबाइल में आप लोगों को 6.78 इंच ओलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो की 120HZ रिफ्रेश रेट पर काम काम करती है साथी इस मोबाइल में 4000 नाइट्स पीक ब्राइटनेस देखने को मिलेगी।
Processer (प्रोसेसर)
- Snapdragon 8 Gen 3
- Android 14
यह फोन में आप लोगों को स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 का प्रोसेसर देखने को मिलेगा साथी में इस मोबाइल में एंड्रॉयड की बात करें तो आप लोगों को एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट देखने को मिलेगा जिसमें 2 साल का मेजर अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलता है।
Color (कलर)
- Moonlight White
- Black
- Ocean Cyan
- Pink
Honor 200 pro में आप लोगों को चार कलर देखने को मिलेंगे पहले है Moonlight White और दूसरा है Black तीसरा है Ocean cyan और चौथा है Pink।
Battery (बैटरी)
- 5200 Mah
- 100 Watt Fast Charging
- 66 Watt Wireless Charging
- 5 Reverse Charging
इस मोबाइल में 5200 माह की बैटरी मिलती है इसको चार्ज करने के लिए 100 वाट का चार्जर आता है जो कि आपके मोबाइल की बैटरी को 60% तक 15 मिनट में और 100% तक 40 मिनट में चार्ज कर देता है साथ ही इस मोबाइल को वायरलेस भी चार्ज किया जा सकता है जिसके लिए 66 वाट का चार्जर आता है जो कि आपकी बैटरी को 64% तक 30 मिनट में चार्ज कर देता है साथ ही इस मोबाइल में 5 वाट का वायरलेस रिवर्स चार्जिंग भी दिया गया है।
Storage (स्टोरेज)
- 12 GB + 512 Storage
ऑनर 200 प्रो में आप लोगों को एक ही वेरिएंट देखने को मिलेगा जिसमें 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज है अगर आप लोग यह मोबाइल लेते हो तो इस मोबाइल में आप लोगों को 12 जीबी की ही वर्चुअल रैम देखने को मिलेगी इस मोबाइल की कीमत 57,999 रुपए है अगर आप लोग अभी लेते हो तो इसमें आप लोगों को डिस्काउंट भी मिल जाएगा।
Others (अन्य)
- Ip65
- Stereo Speaker
- Face Unlock
- In Display Fingerprint
- Antutu Score