Moto edge 50, 5000Mah battery, 68 fast charging, 12Gb Ram, अभी खरीदे

 Moto edge 50  मोटोरोला ने लांच कर दिया है जो कि आप लोगों को 8 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर देखने को मिल जाएगा इसमें आप लोगों को 5000माह की बड़ी बैटरी 12gb रैम कर्व्ड डिस्प्ले 50 मेगापिक्सल सोनी का कैमरा और भी बहुत कुछ चलिए जानते है इसके हाइलाइट्स के बारे में -


Motorola Edge 50


Highlights 

  • Moto edge 50 में आप लोगों को Curved display देखने को मिलेगी।
  • इस डिवाइस में आपको Wireless Charging भी मिलेगी।
  • मोटरोला के इस फोन में IP68 Wtaerproofing दिया गया है। 


Motorola Edge 50 के specification and feature


Camera (कैमरा)

  • 50MP Primary Camera & 13MP Secondary Camera or third Camera 10MP
  • 32MP selfie Camera 

Edge 50 में आप लोगों को ट्रिपल कैमरा का ऑप्शन दिया गया है जिसमें मैंने कैमरा 50 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का तथा एक अन्य कैमरा 10 मेगापिक्सल का दिया गया है जो की 4K 30Fps और 1080p 60fps पर वीडियो भी रिकॉर्ड करता है साथ ही में सेल्फी लेने के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो की 1080p 30Fps की वीडियो भी रिकॉर्ड करता है।


Read More:- Oneplus nord 4 जाने कीमतें 


Display (डिस्प्ले)

  • 6.67 Inch FHD+ Curved Display 
  • 360HZ Touch sampling rate 
  • 120 HZ Refresh rate 

मोटरोला के इस फोन में आप लोगों को 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो की 120 हार्ट रिफ्रेश रेट पर काम करता है साथी में इस फोन में 360 हास का टच सैंपलिंग रेट भी देखने को मिलेगा साथी में प्रोटेक्शन की बात करें तो गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है और ब्राइटनेस इसमें आप लोगों को 1200 Nits peak brightness मिलेगी।


Processer (प्रोसेसर)

  • Snapdragon 7 gen1 
  • Android 14 

मोटरोला इंगेज 50 में आप लोगों को स्नैपड्रैगन 7 गन 1 का प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो की एक ठीक-ठाक प्रोसेसर माना जाता है और इस फोन में आप लोगों को एंड्रॉयड 14 का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा।


Color (कलर)

  • Koala Gray
  • Jungle Green
  • Pantone Peach Fuzz

मोटरोला इंगेज 50 के तीन कलर आते हैं पहला कलर कोआला ग्रे दूसरा कलर जंगल ग्रीन तीसरा कलर पंटोने पीच फ्यूज।


Battery (बैटरी)

  • 5000 Mah
  • 68 Watt Fast Charging
  • 15 Watt Wireless Charging 
  • Reverse Charging 

इस फोन में आप लोगों को 5000माह की बैटरी देखने को मिलेगी जिसको चार्ज करने के लिए 68 वाट का फास्ट चार्जिंग दिया गया है साथी में इस फोन में आप लोगों को 15 वाट की वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी और इस फोन में एक और खासियत है कि आप इस फोन से रिवर्स चार्जिंग भी कर सकते हैं।


Storage (स्टोरेज)

  • 8 GB + 128 Storage 
  • 12 GB + 256 Storage

मोटरोला इंगेज 50 में आप लोगों को दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे पहले वेरिएंट 8GB रैम 128 जीबी स्टोरेज जिसकी कीमत 22,999 रुपए है और दूसरा वेरिएंट 12gb रैम 256 जीबी स्टोरेज जिसकी कीमत 24, 999 रूपए है अगर आप लोग इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो 8 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर इसकी सेल स्टार्ट हो जाएगी अगर वही आप लोग इस फोन को Emi पर खरीदते हैं तो आपको ₹2000 का डिस्काउंट मिलेगा लेकिन आप लोगों के पास Icici का क्रेडिट कार्ड होना चाहिए।


Others (अन्य)

  • IP68
  • Face Lock
  • Dolby Atmos 
  • Display Fingerprint Sensor 

Moto edge 50 में आप लोगों को Ip68 देखने को मिल जाएगा जिससे आप लोगों का फोन वाटरप्रूफ हो जाएगा और इसी में आप लोगों को फेस अनलॉक का भी फीचर दिया गया है साथ ही में डॉल्बी एटमॉस स्पीकर भी देखने को मिलेंगे और इस फोन में आप लोगों को ऑन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर का भी ऑप्शन मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.