Vivo T3x 5G में आपको दो कलर देखने को मिलेंगे साथ ही इसका बैक पैनल भी काफी शानदार होने वाला है 6000 माह की बड़ी बैटरी भी मिलेगी देखने को 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ और भी बहुत कुछ है -
Highlights
- Vivo T3x 5G में स्नैपड्रेगन प्रोसेसर मिलेगा।
- Vivo के इस डिवाइस में 50MP प्राइमरी कैमरा लगा हुआ है।
- इस फोन में 6000 माह की बैटरी मिलेगी।
Vivo T3x 5G के specification and feature
Camera (कैमरा)
- 50MP+2MP Rear Camera
- 8MP Selfie Camera
T3x 5G में आप लोगों को 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा देखने को मिलेगा जिससे आप लोग अगर वीडियो बनाते हो तो 1080p 30fps पर बना सकोगे लेकिन अगर 4K 30fps पर बनाना चाहते हो तो आपको 8GB रैम वाला वेरिएंट लेना होगा साथ ही में फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिससे आप वीडियो बनाते हो तो 1080p 30fps पर बना सकोगे।
Read More:- Lava Blaze X जाने कीमतें
Display (डिस्प्ले)
- 6.72 Inch Ips lcd display
- 120 HZ Refresh Rate
- 1000 nits peak brightness
T3x में 6.72 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्पले देखने को मिलेगा जो की 120 हॉर्स रिफ्रेश रेट पर काम करता है साथ ही इसमें आप लोगों को 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस देखने को मिलेगा अगर आप लोग इस मोबाइल को भीगी हाथों से भी चलाओगे तो यह मोबाइल चलेगा क्योंकि इसमें पंच होल डिस्पले लगी हुई है।
Processer (प्रोसेसर)
- Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1
- Android 14
इस फोन में आप लोगों को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 का प्रोसेसर दिया गया है जो की एक अच्छा प्रोसेसर है वही बात करें एंड्राइड की तो इस मोबाइल में आप लोगों को एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट देखने को मिलेगा।
Color (कलर)
- Crimson bliss
- Celestial green
T3x में आप लोगों को दो कलर देखने को मिलेंगे पहले है Crimson bliss और दूसरा है Celestial green।
Battery (बैटरी)
- 6000 Mah
- 44 Watt Fast Charging
इस मोबाइल में आप लोगों को 6000 माह की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जिसको चार्ज करने के लिए 44 वाट का चार्ज दिया गया है जो की एक फास्ट चार्जर है अगर आप लोग इस मोबाइल को नॉर्मल यूज करोगे तो एक दिन तो बड़े आराम से आपकी बैटरी चल जाएगी।
Storage (स्टोरेज)
- 4 GB + 128 Storage
- 6 GB + 128 Storage
- 8 GB + 128 Storage
Vivo T3x 5G में आप लोगों को तीन वेरिएंट देखने को मिलेंगे पहले है 4GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज जिसकी कीमत 14,499 रुपए है और दूसरा है 6GB रैम और 128GB स्टोरेज जिसकी कीमत 15,499 रुपए है तीसरा है 8GB रैम और 128GB स्टोरेज जिसकी कीमत 16,499 रुपए है अगर आप लोग इस मोबाइल को खरीदना चाहते हैं तो आप लोग फ्लिपकार्ट के ऑफिशल स्टोर से खरीद सकते हैं जिसमें अगर आप लोग अभी खरीदोगे तो आप लोगों के पास अगर Icici का क्रेडिट कार्ड है तो 1,500 रुपए का तुरंत डिस्काउंट मिल जाएगा वहीं अगर आप इस मोबाइल को Emi पर खरीदते हो तो Sbi के क्रेडिट कार्ड पर 24 Months Non Cost Emi पर भी मिल जाएगा।
Others (अन्य)
- Ip64
- 3.5mm Jack
- Stereo Speaker
- Face Unlock
- Side Display Fingerprint
- Expendable Memory (1TB)
Vivo T3x 5G में आप लोगों को ip64 वाटर एंड डस्ट रेजिस्टेंट मिलता है साथ इस मोबाइल में आप लोगों को स्टीरियो स्पीकर भी देखने को मिलेगा जिससे आप लोग अच्छी आवाज सुन पाओगे वही लॉक सिस्टम की बात करें तो इस मोबाइल में फेस अनलॉक का सिस्टम मिलता है साथ ही मैं फिंगरप्रिंट इस मोबाइल में साइड में दिया गया है और आप लोग इस मोबाइल में मेमोरी भी एक्सपेंड कर पाओगे वह भी 1TB तक।