Iqoo ने अपना नया मोबाइल Iqoo Z9 Turbo के साथ तीन और नए मोबाइल भारत में लॉन्च किया है जिसमें आप लोगों को 6000 माह की बड़ी बैटरी और Snapdragon 8s Gen 3 का प्रोसेसर और अमोलेड डिस्पले, 12GB की रैम के साथ और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा।
Iqoo Z9 Turbo Specification
Specification |
Details |
General |
|
Operation System |
Android v14 |
Fingerprint Sensor |
In Display |
weight |
194.9 g |
Display |
|
Size |
6.78 Inch |
Type |
Amoled Screen |
Resolution |
1260×2800 Pixels |
Refresh Rate |
144Hz |
Brightness |
4500 Nits peak |
Camera |
|
Rear Camera |
50 MP + 8 MP Dual Camera |
Video Recording |
4K @30fps FHD |
Front Camera |
16 MP |
Technical |
|
Chipset |
Snapdragon 8s Gen 3 |
Processor |
3 GHz, Octa Core |
Ram |
12GB Ram, 16GB Ram, |
Internal Memory |
(256GB, 512GB), (256GB, 512GB) |
Connectivity |
|
Network |
4G, 5G, VoLTE |
Bluetooth |
V5.4 |
Wifi |
Yes |
NFC |
Yes |
USB |
USB-C v2.0 |
Battery |
|
Capacity |
6000 mAh |
Charging |
80 Watt |
Reverse Charging |
7.5W |
Sound |
|
Loud Speaker |
Stereo Speaker |
3.5mm Jack |
No |
Misc |
|
Antutu Score |
7,28,534 |
Waterproof |
IP64 |
Color |
Black, Mint, White |
Iqoo Z9 Turbo Display
Iqoo के इस मोबाइल में आप लोगों को 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो की 144Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है अगर ब्राइटनेस की बात करें तो इस मोबाइल में 4500 नाइट्स पीक की ब्राइटनेस दी गई है और इसी के साथ इस मोबाइल में 1260×2800 पिक्सल का रेजोल्यूशन भी है अगर आप लोगों के हाथ थोड़े बहुत भीगी होंगे तो भी यह मोबाइल चलेगा क्योंकि इसमें पंच होल डिस्पले लगी हुई है।
Iqoo Z9 Turbo Camera
Iqoo के इस मोबाइल में आप लोगों को ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा पहले कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का वही अगर सेल्फी की बात करें तो सेल्फी के लिए इस मोबाइल में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है मेन कैमरे से आप लोग 4K 30fps और 60fps वीडियो रिकॉर्ड कर पाओगे और सेल्फी कैमरे से 1080p 30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर पाओगे।
Iqoo Z9 Turbo Processor
Iqoo Z9 Turbo के इस मोबाइल में आप लोगों को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 का प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो की काफी अच्छा प्रोसेसर है अगर गेमिंग की बात करें तो आप लोग इसमें बीजीएमआई 60fps पर बड़े आराम से खेल पाओगे।
Iqoo Z9 Turbo Ram & Storage
आईक्यू के इस मोबाइल के चार वेरिएंट आते हैं पहले है 12GB रैम 256GB स्टोरेज दूसरा है 12GB रैम 512GB स्टोरेज तीसरा है 16GB रैम और 256GB स्टोरेज चौथा है 16GB रैम और 512GB स्टोरेज अगर आप लोग 12GB रैम वाला वेरिएंट लेते हो तो आप लोगों को 12GB की ही वर्चुअल रैम देखने को मिलेगी अगर आप लोग 16GB रैम वाला वेरिएंट लेते हो तो आप लोगों को 16GB की ही वर्चुअल रैम देखने को मिलेगी।
Iqoo Z9 Turbo Battery
बैटरी की बात करें तो बैटरी इस मोबाइल में 6000 माह की बड़ी बैटरी दी गई है और जिसको चार्ज करने के लिए 80 watt का फास्ट चार्जर दिया गया है इतना ही नहीं बल्कि इस मोबाइल में 7.5 वाट का रिवर्स चार्जिंग भी दिया गया है बैटरी की बात करें तो 6000 माह की बैटरी डेड दिन तक बड़े आराम से चल जाएगी अगर आप लोग नॉर्मल यूज करते हो तो यह बैटरी 2 दिन तक भी चल सकती है।
Iqoo Z9 Turbo Color
कलर की बात करें तो इस मोबाइल में तीन कलर आते हैं पहला है ब्लैक दूसरा है व्हाइट और तीसरा है मिनट
Iqoo Z9 Turbo Buy
अगर आप लोग iqoo का यह मोबाइल आईक्यू z9 टर्बो को खरीदना चाहते हैं तो आप लोग इस मोबाइल को iqoo के ऑफिशल स्टोर से खरीद सकते हैं नहीं तो आप यह मोबाइल को Amazon से भी खरीद सकते हैं अगर आप लोग इस मोबाइल को Amazon से खरीदते हो तो आप लोगों को कुछ कार्ड पर डिस्काउंट भी देखने को मिल जाएगा।
Iqoo Z9 Turbo Expected Price in India
Iqoo Z9 Turbo में आप लोगों को 1.5k के अमोलेड डिस्पले देखने को मिलेगी इसके साथ स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 का प्रोसेसर भी है, 6000 माह की पावरफुल बैटरी भी है और सुपर फास्ट 80 वाट का चार्जर भी दिया गया है इतना सब कुछ एक ही मोबाइल के अंदर दिया जा रहा है इसीलिए इस मोबाइल के बेस वेरिएंट यानि कि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 23,000 रूपये के आसपास रखी गई है और इसका हाईएस्ट वेरिएंट यानि कि 16GB रैम और 512GB स्टोरेज की कीमत 30,000 रूपये के करीब है।