झक्कास लुक के साथ आ गया Motorola G64 5G स्मार्टफोन, लाजवाब कैमरा क्वालिटी के साथ, देखे कीमत

अगर आप लोग Motorola का फोन लेने की सोच रहे हो तो आप लोग Motorola G64 5G को ले सकते हो क्योंकि यह एक मिड रेंज फोन है इस फोन की कीमत भी काफी ज्यादा काम है साथ ही इस फोन में मीडियाटेक का प्रोसेसर भी मिलेगा इस फोन को तीन कलर और दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है आईए जानते हैं इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में...

Moto G64 5G

Motorola G64 5G Specifications

Specification Details
General
Operating System Android v14
Fingerprint Sensor Side Mounted
Weight 192 g
Display
Size 6.5 Inches
Type IPS LCD Screen
Resolution 1080 × 2400 Pixels
Refresh Rate 120Hz
Touch Sampling Rate 240Hz
Camera
Rear Camera 50MP + 8MP Dual Camera
Video Recording 1080p @30fps FHD
Front Camera 16MP
Technical
Chipset Mediatek Dimensity 7025
Processor 2.5GHz Octa Core
Ram (8GB), (12GB)
Internal Memory (128GB), (256GB)
Connectivity
Network 4G, 5G, VoLTE, Vo5G
Bluetooth v5.3
Wifi Yes
USB USB-C V2.0
Battery
Capacity 6000mAh
Charging 33 Watt
Reverse Charging Yes
Sound
Speaker Stereo Speaker
3.5mm Jack Yes
Misc
Antutu Score 4,97,235
Waterproof IP52 Rating
Color Mint Green, Pearl Blue, Ice LIlac
Release Date 16 April 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Motorola G64 5G Display

मोटरोला के इस मोबाइल में 6.5 इंच की IPS LCD Screen मिलती है जो की 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट पर काम करती है रेजोल्यूशन की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 1080 × 2400 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता है साथ ही कॉर्निंग गोरिल्ला गिलास का प्रोटेक्शन मिलता है।

Motorola G64 5G Camera

इस मोबाइल में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है प्राइमरी कैमरा 50MP का दिया गया है और सेकेंडरी कैमरा 8MP का दिया गया है अगर आप लोग इस रियर कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड करते हो तो 1080p @30fps पर रिकॉर्ड कर पाओगे साथ ही सेल्फी लेने के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Motorola G64 5G Processor

प्रोसेसर की बात की जाए तो इस मोबाइल में Mediatek Dimensity 7025 का प्रोसेसर मिलता है जो की 2.5 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर है ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह मोबाइल Android v14 को सपोर्ट करता है वजन इस स्मार्टफोन का 192 g है और थिकनेस 8.89 mm है।

Motorola G64 5G Color

इस स्मार्टफोन में आप लोगों को तीन कलर देखने को मिलेंगे -
  • Mint Green
  • Pearl Blue
  • Ice LIlac

Motorola G64 5G Battery

बैटरी की बात की जाए तो इस मोबाइल में 6000mAh की बैटरी मिलती है जिसको चार्ज करने के लिए 33 Watt का टर्बो चार्जर आता है साथ ही इस स्मार्टफोन में रिवर्स चार्जिंग का भी ऑप्शन मिलता है।

Motorola G64 5G Ram & Storage

इस मोबाइल में आप लोगों को दो वेरिएंट देखने को मिलेगा-
  • 8GB RAM 128GB
  • 12GB RAM 256GB

Motorola G64 5G Features

इस फोन को पानी और धूल से बचाने के लिए इसमें IP52 Rating दी गई है अगर बात करें 3.5mm ऑडियो जैक की तो वह भी इस मोबाइल में आता है लॉक सिस्टम इस मोबाइल का काफी ज्यादा तगड़ा है फेस अनलॉक के साथ-साथ इस मोबाइल में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है अंतूतू स्कोर इस मोबाइल का 4,97,235 निकाल कर आता है।


Motorola G64 5G Launch Date in India 

Moto G64 5G के लॉन्च डेट की बात की जाए तो यह मोबाइल 16 April 2024 को लॉन्च हो चुका है जिसकी सेल भी स्टार्ट हो गई है अगर आप लोग इस फोन को खरीदना चाहते हो तो फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हो।

Motorola G64 5G Price in India

Moto G64 5G के प्राइस की बात की जाए तो इंडिया में इस मोबाइल के दो वेरिएंट लॉन्च हुए हैं पहला 8GB रैम और 128GB स्टोरेज जिसमें आप लोगों को 8GB की वर्चुअल रैम मिलेगी कीमत की बात की जाए तो इस वेरिएंट की कीमत 14,999 रूपये रखी गई है दूसरा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज जिसमें आप लोगों को 12GB की वर्चुअल रैम मिलेगी कीमत की बात की जाए तो इस वेरिएंट की कीमत 15,999 रूपये रखी गई है अगर आप लोग इनमें से कोई सा भी वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट से खरीदें क्योंकि वहां पास आप लोगों को HDFC के क्रेडिट कार्ड पर 1,000 रूपये का डिस्काउंट मिल जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.