दोस्तों Vivo ने अपने दो मोबाइल Vivo v40 और Vivo V40 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है लेकिन इसमें हम बात करेंगे Vivo V40 Pro के बारे में जिसमें आप लोगों को बड़ी डिस्प्ले 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 12जीबी रैम के साथ और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा-
Highlights
- Vivo V40 pro में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है।
- Vivo के इस डिवाइस में 50MP कैमरा लगा हुआ है।
- इस फोन में 5500 माह बैटरी मिलेगी।
Vivo V40 pro के specification and feature
Camera (कैमरा)
- 50MP+50MP+50MP Rear Camera
- 50MP Selfie Camera
Vivo v40 pro में आप लोगों को 50 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा और 50 ही मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेली फोटो कैमरा दिया गया है अगर आप लोग इस मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करते हो तो 4K 30fps पर कर पाओगे और 1080p भी 30fps पर कर पाओगे साथी में अगर बात करें सेल्फी कैमरा की तो इस मोबाइल में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिससे अगर आप वीडियो रिकॉर्ड करते हो तो इससे भी 4K 30fps पर और 1080p 30fps पर रिकॉर्ड कर पाओगे।
Read More:- Realme Narzo N61 जाने कीमतें
Display (डिस्प्ले)
- 6.78 Inch Amoled display
- 120 HZ Refresh Rate
- 4500 Nits Peak Brightness
V40 pro में 6.78 इंच का एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले लगा हुआ है जो की 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है साथी में इसमें आप लोगों को 4500 नीड्स पीक ब्राइटनेस देखने को मिलेगी रेजोल्यूशन की बात करें तो इस मोबाइल में 1260 × 2800 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है।
Processer (प्रोसेसर)
- Mediatek Dimensity 9200+
- Android 14
यह फोन में आप लोगों को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ का प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो की एक अच्छा प्रोसेसर है साथी में इस मोबाइल में एंड्रॉयड की बात करें तो आप लोगों को एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट देखने को मिलेगा।
Color (कलर)
- Ganges Blue
- Titanium Grey
- Moonlight White
Vivo V40 pro के इस मोबाइल में तीन कलर देखने को मिलेंगे पहला है Ganges Blue दूसरा है Titanium Grey और तीसरा है Moonlight White।
Battery (बैटरी)
- 5500 Mah
- 80 Watt Fast Charging
इस मोबाइल में आप लोगों को 5500 माह की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जिसको चार्ज करने के लिए 80 वाट का फास्ट चार्जर दिया गया है जो की एक अच्छा चार्जर है साथी इस डिवाइस में रिवर्स चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया गया है।
Storage (स्टोरेज)
- 8 GB + 256 Storage
- 12 GB + 256 Storage
Vivo V40 pro में आप लोगों को दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे पहले है 8GB रैम और 256GB स्टोरेज जिसकी कीमत 49,999 रुपए है और दूसरा है 12GB रैम और 256GB स्टोरेज जिसकी कीमत 55,999 रुपए है यदि आप लोग 8GB रैम वाला मोबाइल खरीदते हैं तो आपको 8GB की ही वर्चुअल रैम देखने को मिलेगी और वहीं अगर 12GB रैम वाला खरीदते हैं तो आप लोगों को 12GB की वर्चुअल रैम देखने को मिलेगी यह फोन आप खरीदना चाहते हैं तो 7 अगस्त से इसकी सेल फ्लिपकार्ट और वीवो के ऑफिशल स्टोर पर स्टार्ट हो गई है।
Others (अन्य)
- Ip68
- Face Unlock
- In Display Fingerprint
Vivo V40 pro में आप लोगों को Ip68 वाटर एंड डस्ट रेजिस्टेंट मिलता है और अगर सिक्योरिटी की बात करें तो इस मोबाइल में आप लोगों को फेस अनलॉक के साथ-साथ इन डिस्पले फिंगरप्रिंट भी मिलता है जो की एक अच्छी बात है।