7000 से कम में लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी और 6.74 इंच वाला Realme Narzo N61

रियलमी ने अपना नया मोबाइल भारत में लॉन्च कर दिया है जो की रियलमी नियो सीरीज का Realme Narzo N61 है जिसकी Sale 6 August से स्टार्ट हो गई है और आप लोग इस मोबाइल को बेहद ही काम कीमत पर खरीद चाहते हो तो चलिए बताता हूं कैसे खरीद पाओगे-


Realme Narzo N61


Highlights 

  • Narzo N61 में 6.74 इंच का डिस्प्ले है।
  • Realme के इस डिवाइस में 32 कैमरा लगा हुआ है।
  • यह फोन में 5000 माह बैटरी मिलेगी।


Realme Narzo N61 के specification and feature


Camera (कैमरा)

  • 32MP+2MP Rear Camera 
  • 5MP Selfie Camera

Realme Narzo n61 में आप लोगों को 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो की एक अच्छा कैमरा है अगर आप लोग इस मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करते हो तो 1080p 30fps पर कर पाओगे साथ ही सेल्फी लेने के लिए इस मोबाइल में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।


Read More:- Infinix Note 40X 5G जाने कीमतें


Display (डिस्प्ले)

  • 6.74 Inch Ips display  
  • 90 HZ Refresh Rate
  • 560 nits peak brightness

Narzo N61 में 6.74 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्पले लगा हुआ है जो की 90 हार्ट रिफ्रेश रेट पर काम करता है साथी इस मोबाइल में आप लोगों को 560 नीड्स पीक ब्राइटनेस देखने को मिलेगी प्रोटेक्शन की बात करें तो इस मोबाइल में रेनफोर्स्ड ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है।


Processer (प्रोसेसर)

  • Unisoc Tiger T612
  • Android 14 

यह फोन में आप लोगों को यूनिसॉक टाइगर टी 612 का प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो की एक एवरेज प्रोसेसर है साथी में इस मोबाइल में एंड्रॉयड की बात करें तो आप लोगों को एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट देखने को मिलेगा।


Color (कलर)

  • Voyage Blue
  • Marble Black

Realme Narzo के इस मोबाइल में दो कलर देखने को मिलेंगे पहला है वायज ब्लू दूसरा है मार्बल ब्लैक।


Battery (बैटरी)

  • 5000 Mah
  • 10 Watt Charging 

इस मोबाइल में आप लोगों को 5000 माह की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जिसको चार्ज करने के लिए 10 वाट का चार्ज दिया गया है जो की एक एवरेज चार्ज है।


Storage (स्टोरेज)

  • 4 GB + 128 Storage
  • 8 GB + 128 Storage

Realme Narzo N61 में आप लोगों को दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे पहले है 4GB रैम और 128GB स्टोरेज जिसकी कीमत 7,499 रुपए है और दूसरा है 6GB रैम और 128GB स्टोरेज जिसकी कीमत 8,499 रुपए है अगर यह फोन आप खरीदना चाहते हैं तो 6 अगस्त से इसकी सेल फ्लिपकार्ट और रियलमी के ऑफिशल स्टोर पर स्टार्ट हो गई है अगर आप लोग बैंक ऑफर लगते हो तो यह 7,499 वाला मोबाइल आप लोगों को 6,999 में खरीद पाओगे।


Others (अन्य) 

  • IP54
  • 3.5mm Audio Jack 
  • Face Unlock
  • Side Display Fingerprint
  • Expendable Memory

Realme Narzo N61 में आप लोगों को IP54 वाटर एंड डस्ट रेजिस्टेंट मिलता है साथी आप लोगों को 3.5MM का ऑडियो जैक भी मिलेगा वही बात करें सिक्योरिटी की तो इस मोबाइल में आप लोगों को फेस अनलॉक के साथ-साथ साइड डिस्पले फिंगरप्रिंट का भी सेंसर मिलता है वही आप लोग इसमें मेमोरी अलग से भी कर पाओगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.