IQOO Z9s Launch Date Specification & Price in India: 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ भारत में हुआ लॉन्च

दोस्तों IQOO अपना एक के बाद एक मोबाइल भारत में लॉन्च कर रहा है उन्ही में से एक है IQOO Z9s जिसकी लॉन्च डेट आ चुकी है जिसमें आप लोगों को एमोलेड डिस्प्ले, 5500 एम की बड़ी बैटरी, 8GB की रैम और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा।

IQOO Z9s

IQOO Z9s Specifications:

Iqoo z9s के Specification के बारे में बात करें तो इसमें आप लोगों को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 का प्रोसेसर और 5500 एम की बड़ी बैटरी और साथी में इसके दो कलर देखने को मिलेंगे बाकी कुछ डिटेल नीचे टेबल में दी गई है -

Catagory Specification
General
Operation System Android 14
Fingerprint Sensor In Display
Display
Size 6.7 Inch
Type Amoled Screen
Resolution 1080×2400 Pixels
Brightness 1800 Nits peak brightness
Refresh Rate 120HZ
Touch Sampling Rate 1200HZ
Design Punch Hole Display
Camera
Rear Camera 50 MP + 8 MP Dual Camera
Video Recording 1080p @60fps FHD
Front Camera 32 MP
Technical
Chipset Mediatek Dimensity 7300
Processor 2.5GHz, Octa Core
Ram 8GB Ram + 8GB Virtual Ram
Internal Memory 128GB
Memory Card Slot Upto 1TB
Connectivity
Network 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.4
Wifi Yes
USB USB-C
Battery
Capacity 5500Mah
Charging 44 Watt Flash Charging
Reverse Charging Yes

 

IQOO Z9s Display

इस फोन में आप लोगों को 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो की 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है साथ ही इस मोबाइल में 1800 नाइट्स पीक ब्राइटनेस है वही बात करें टच सैंपलिंग रेट की तो इस मोबाइल में 1200Hz का इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट दिया गया है और इस मोबाइल में रेजोल्यूशन 1080×2400 का है प्रोटेक्शन इस मोबाइल में DT स्टार 2 प्लस ग्लास का प्रोटेक्शन लगा हुआ है।

IQOO Z9s Camera

हर फोन की तरह इस फोन में भी 50 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है अगर सेल्फी की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है और रिकॉर्डिंग इस मोबाइल में 1080p 60fps पर कर सकेंगे।
 

IQOO Z9s Processor

Iqoo के इस मोबाइल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 का प्रोसेसर दिया गया है जो कि एंड्रायड 14 को सपोर्ट करता है। इस एंड्राइड 14 में 3 साल के मेजर अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलते हैं।
 

IQOO Z9s Ram & Storage

इस डिवाइस में केवल एक ही वेरिएंट आता है 8GB रैम और 128GB स्टोरेज साथ ही आप लोग इस फोन में 1tb तक की अलग से मेमोरी कार्ड लगा सकते हो। और इस 8GB रैम वाले वेरिएंट में आप लोगों को 8GB की ही वर्चुअल रैम देखने को मिलेगी।
 

IQOO Z9s Battery

Z9s में आप लोगों को 5500 एम की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जिसको चार्ज करने के लिए 44 वाट का फ्लैश चार्जर दिया गया है जो कि आपके मोबाइल को जल्दी चार्ज कर देगा साथ ही में इस मोबाइल में रिवर्स चार्जिंग का भी ऑप्शन है।
 

IQOO Z9s price in India

इस फोन में केवल 8GB रैम का ही वेरिएंट आता है जिसमें आप लोगों को 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज मिल जाएगी इस मोबाइल की कीमत अभी पता नहीं चली है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि 18,990 रुपए के करीब होगी।

IQOO Z9s Launch Date in India

Iqoo Z9s ने हर मोबाइल की तरह इस मोबाइल की भी लॉन्च डेट बता दी है जो की 21 August 2024 होने वाली है इसी के साथ आप लोगों को इसका एक और वेरिएंट IQOO Z9s Pro भी उसी दिन देखने को मिलेगा क्योंकि वह भी इसी के साथ लॉन्च हो रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.