Google Pixel 9 Pro Specifications
- Display: 6.3 Inch OLED Screen, 120Hz refresh rate, 3000 nits peak brightness
- Camera: 50MP + 48MP + 48MP Triple Rear Camera with OIS
- Front Camera: 42MP
- Processor: Google Tensor G4
- Ram: 16GB
- Storage: 256GB
- Battery: 4700mAh
- Charging: 27Watt
- protection: Corning Gorilla Glass Victus 2
Google Pixel 9 Pro Display
गूगल के इस मोबाइल पर 6.3 इंच की ओल्ड स्क्रीन देखने को मिलेगी जो की 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है अगर रेजोल्यूशन की बात करें तो 1280×2856 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है वहीं अगर ब्राइटनेस की बात करें तो इस मोबाइल में 3000 नाइट्स पीक की ब्राइटनेस है साथ ही में यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 के प्रोटेक्शन के साथ आती है।
Google Pixel 9 Pro Camera
इस मोबाइल में आप लोगों को ट्रिपल रियर कैमरा का ऑप्शन दिया जाता है जो मेन कैमरा है वह 50 मेगापिक्सल का और जो सेकेंडरी कैमरा है वह 48 मेगापिक्सल का और जो तीसरा कैमरा है वह भी 48 मेगापिक्सल का दिया जाता है अगर सेल्फी की बात करें तो सेल्फी लेने के लिए इसमें फ्रंट कैमरा 42 मेगापिक्सल का दिया गया है अगर आप लोग रियर कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड करोगे तो 8K @30fps पर रिकॉर्ड कर पाओगे।
Google Pixel 9 Pro Processor
पिक्सल 9 प्रो में Google Tensor G4 का प्रोसेसर आता है जो की 3.1GHz Octa Core प्रोसेसर है अगर एंड्रॉयड की बात करें तो यह मोबाइल एंड्रॉयड 14 को सपोर्ट करता है जिसमें आप लोगों को 5 साल के मेजर अपडेट और 7 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलते हैं।
Google Pixel 9 Pro Color
कलर की बात करें तो इस मोबाइल में चार कलर देखने को मिलेंगे-
- Porcelain
- Rose Quartz
- Hazel
- Obsidian
Google Pixel 9 Pro Battery
बैटरी की बात करें तो इस मोबाइल में आप लोगों को 4700 माह की बैटरी मिलती है जिसको चार्ज करने के लिए 27 वाट का फास्ट चार्जिंग दिया गया है इसी के साथ इस मोबाइल में वायरलेस चार्जिंग भी 21 वाट की आती है इतना ही नहीं बल्कि इसमें रिवर्स चार्जिंग का भी ऑप्शन है।
Google Pixel 9 Pro Ram & Storage
गूगल के इस मोबाइल में आप लोगों को चार वेरिएंट देखने को मिलेंगे-
- 128GB 16GB RAM
- 256GB 16GB RAM
- 512GB 16GB RAM
- 1TB 16GB RAM
Google Pixel 9 Pro Features
इस मोबाइल को पानी और धूल से बचने के लिए इसमें Ip68 रेटिंग दी गई है साथ ही इसमें स्टीरियो स्पीकर भी आता है और वही बात करें 3.5mm ऑडियो जैक की तो वह इस मोबाइल में नहीं आता है बाकी लॉक की बात करें तो इसमें फेस अनलॉक के साथ-साथ इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर भी आता है अंतूतू स्कोर इस मोबाइल का 13,23,184 है।
Google Pixel 9 pro Launch Date in India
बात करें Google Pixel 9 Pro के release date की तो यह मोबाइल 13 अगस्त 2024 को रिलीज हो चुका है जिसकी सेल आप लोगों को 9 सितंबर से देखने को मिल जाएगी अगर आप लोग यह फोन खरीदना चाहते हो तो गूगल के ऑफिशल स्टोर या फिर अमेजॉन, फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
Google Pixel 9 pro Price in India
Google Pixel 9 Pro के बेस वेरिएंट की बात करें तो इसका जो बसे वेरिएंट है वह 1,09,999 रूपये का है लेकिन अगर आप लोग कुछ क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड लगाओगे तो आप लोगों को एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी देखने को मिल जाएगा।