1,24,999 में Google Pixel 9 Pro XL फ़ोन 12GB रैम और 5060mAh के साथ, जल्दी खरीदे
0Happy Singh PalAugust 27, 2024
हाल ही में Google ने अपना नया मोबाइल Google Pixel 9 Pro XL भारत में आम पब्लिक के लिए लॉन्च कर दिया गया है जिसमें आप लोगों को भर भर के नए फीचर्स देखने को मिलेंगे बात करें कैमरा क्वालिटी की तो इसमें 50 मेगापिक्सल के साथ 48-48 मेगापिक्सल के दो और कैमरे दिए गए हैं प्रोसेसर भी इसमें Google Tensor G4 का लगाया गया है अगर आप लोग यह फोन अभी खरीदना चाहते हो तो अभी खरीद सकते हो क्योंकि इसमें अभी भारी छूट दी जा रही है -
Camera: 50MP + 48MP + 48MP Triple Rear Camera with OIS
Front Camera: 42MP
Processor: Google Tensor G4
Ram: 16GB
Storage: 256GB
Battery: 5060mAh
Charging: 37Watt
Weight: 221g
AnTuTu Score: 13,23,184
Google Pixel 9 Pro XL Display
गूगल के इस मोबाइल में 6.8 इंच की ओल्ड स्क्रीन देखने को मिलेगी जो की 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है बात करें ब्राइटनेस की तो इसमें 3000 Nits Peak तक की दी गई है साथ ही कॉर्निंग गोरिल्ला गिलास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन है और 1344×2992 pixels का रिजॉल्यूशन भी मिलता है।
Google Pixel 9 Pro XL Camera
फोटो खींचने के लिए इस मोबाइल में ट्रिपलिंग रियर कैमरा दिया गया है बात करें मेन कैमरे की तो वह 50 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा भी 48 मेगापिक्सल का दिया गया है साथ ही सेल्फी लेने के लिए इसमें 42 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिससे बहुत शानदार फोटो निकाल कर आती है वहीं अगर बात करें वीडियो रिकॉर्डिंग की तो इस मोबाइल से आप लोग 4K 30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर पाओगे
Google Pixel 9 Pro XL Processor
गूगल ने इस मोबाइल में Google Tensor G4 का चिपसेट लगाया है जो की 3.1GHz Octa Core प्रोसेसर है बात करें एंड्राइड सिस्टम की तो इसमें एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है जिसमें आप लोगों को 5 साल के मेजर अपडेट और 7 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलते हैं।
Google Pixel 9 Pro XL Color
कलर की बात करें तो इस मोबाइल में चार कलर देखने को मिलेंगे-
Porcelain
Rose Quartz
Hazel
Obsidian
Google Pixel 9 Pro XL Battery
बैटरी की बात करें तो इस मोबाइल में 5060mAh की पावरफुल बैटरी आती है जिसको चार्ज करने के लिए 37 वाट का फास्ट चार्जर भी दिया गया है वहीं अगर बात करें वायरलेस चार्जिंग तो वह भी इस मोबाइल में 23 वाट की आती है साथ ही इसमें रिवर्स चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी आती है।
Google Pixel 9 Pro XL Ram & Storage
इस मोबाइल में आप लोगों को दो वेरिएंट देखने को मिलेगा-
16GB RAM 256GB
16GB RAM 512GB
Google Pixel 9 Pro XL Features
इस मोबाइल को पानी और धूल से बचाने के लिए इसमें Ip68 रेटिंग दी गई है साथी इसमें स्टीरियो स्पीकर भी आता है और वही बात करें 3.5mm ऑडियो जैक की तो वह इस मोबाइल में नही आता है बाकी लॉक की बात करें तो इसमें फेस अनलॉक के साथ-साथ इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी आता है अंतूतू स्कोर इस मोबाइल का 13,23,184 है।
बात करें लॉन्च डेट की तो यह मोबाइल 13 अगस्त 2024 को लॉन्च हो चुका है जिसकी सेल 22 अगस्त से स्टार्ट हो गई है अगर आप लोग यह फोन खरीदना चाहते हो तो फ्लिपकार्ट या फिर गूगल के ऑफिशल स्टोर से खरीद सकते हो दोनों पर आप लोगों को भारी छूट देखने को मिलेगी।
Google Pixel 9 Pro XL Price in India
Google Pixel 9 Pro XL में केवल दो ही वेरिएंट आते हैं पहला 16GB रैम और 256GB स्टोरेज जिसकी कीमत 1,24,999 रूपये है वही दूसरा 16GB रैम और 512GB स्टोरेज जिसकी कीमत 1,39,999 रूपये है इन दोनों वेरिएंट में आप लोगों को 16GB की ही वर्चुअल रैम देखने को मिलेगी अगर आप लोग कुछ बैंक का क्रेडिट कार्ड लगते हो तो आप लोगों को और भी ज्यादा छूट मिल सकती है।