कम कीमत पर स्मार्टफोन खोजना मानो लालटेन लेकर हीरा खोजने जैसा होता है हर आदमी की अपनी अपनी पसंद होती है अधिकतर स्मार्टफोन में कैमरा क्वालिटी को ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है तो कुछ नागरिकों के लिए बैटरी परफॉर्मेंस बहुत महत्वपूर्ण होती है Oppo स्मार्टफोन निर्माता कंपनी की ओर से जबरदस्त लग्जरी प्रीमियम डिजाइन वाला Oppo A79 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है प्रीमियम स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ आईफोन जैसे स्मार्टफोन को भी इस ने धूल चटा रखी है चलिए देखते हैं इसकी पूरी जानकारी -
Oppo A79 5G Specifications
- Display: 6.72 Inch LCD Screen, 90Hz Refresh Rate, 1080×2400 Pixels
- Camera: 50MP + 2MP Dual Rear Camera
- Front Camera: 8MP
- Processor: Mediatek Dimensity 6020
- Ram: 8GB
- Storage: 128GB
- Battery: 5000mAh
- Charging: 33Watt
- Weight: 193g
- Antutu Score: 3,92,118
Oppo A79 5G Display
Oppo के इस मोबाइल में 6.72 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी जाती है जो की 90Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है साथ ही 180Hz का टेस्ट सैंपलिंग रेट भी दिया जाता है बात करें रेजोल्यूशन की तो इस मोबाइल में 1080×2400 पिक्सल का रेजोल्यूशन होता है साथ ही प्रोटेक्शन इस मोबाइल में पांडा गिलास का दिया गया है।
Oppo A79 5G Camera
Oppo की तरफ से आने वाले इस मोबाइल में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है साथ ही सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है बात करें रियर कैमरे से रिकॉर्डिंग की तो 1080p 30fps पर रिकॉर्ड कर पाओगे।
Oppo A79 5G Processor
प्रोसेसर की बात करें तो इस मोबाइल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 का चिपसेट दिया गया है जो की 2.2GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर काम करता है एंड्रॉयड की बात करें तो यह मोबाइल एंड्रॉयड v13 को सपोर्ट करता है जिसमें आप लोगों को 2 साल के मेजर अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिल जाएंगे।
Oppo A79 5G Color
इस स्मार्टफोन में आप लोगों को दो कलर देखने को मिलेंगे -
- Mystery Black
- Glowing Green
Oppo A79 5G Battery
बैटरी की बात करें तो इस मोबाइल में 5000 माह की बड़ी बैटरी मिलती है जिसको चार्ज करने के लिए 33 वाट का फास्ट चार्जिंग दिया गया है जो कि मोबाइल के साथ में बिल्कुल फ्री आता है अगर चार्जिंग टाइमिंग की बात करें तो इस मोबाइल को 0% से 100% तक चार्ज होने में केवल 1 घंटा 14 मिनट का समय लगता है।
Oppo A79 5G Ram & Storage
इस मोबाइल में आप लोगों को केवल एक ही वेरिएंट देखने को मिलेगा-
- 8GB RAM 128GB
Oppo A79 5G Features
इस फोन को पानी और धूल से बचाने के लिए इसमें Ip54 की रेटिंग दी गई है साथ ही में इसमें स्टीरियो स्पीकर भी आता हैं बात करें 3.5mm ऑडियो जैक की तो वह भी इस मोबाइल में आता है लॉक सिस्टम इस मोबाइल में काफी अच्छा दिया गया है फेस अनलॉक के साथ-साथ इस मोबाइल में साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है अंतूतू स्कोर की बात करें तो वह इस मोबाइल का 3,92,118 निकाल कर आता है।
Oppo A79 5G Launch Date in India
लॉन्च डेट की बात की जाए तो ओप्पो का यह मोबाइल 27 oct 2023 को लांच हुआ है जिसकी सेल भी 27 अक्टूबर से स्टार्ट हो गई है अगर आप लोग इस फोन को खरीदना चाहते हो तो ओप्पो के ऑफिशल स्टोर या फिर अमेजॉन, फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हो।
Oppo A79 5G Price in India
ओप्पो A79 5G के प्राइस की बात करें तो इस मोबाइल में केवल एक ही वेरिएंट आता है 8GB रैम और 128GB स्टोरेज जिसकी कीमत 17,499 रुपए है अगर आप लोग इस मोबाइल को लेते हो तो 8GB की ही वर्चुअल रैम और मिलेगी वह भी बिल्कुल फ्री में साथ ही अगर आप इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदते हो तो कुछ क्रेडिट कार्ड लगाने पर आप लोगों को एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल जाएगा।